नवागढ़ के राज्य स्तरीय पंथी नृत्य एवं गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 समापन समारोह में मुख्यमंत्री हुए शामिल

📡 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें ₹209 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण…

📡 कोदूराम दलित महाविद्यालय में एम.कॉम. और साइंस विषय के लिए 40-40 सीटों की घोषणा की…

नवागढ़/बेमेतरा, छत्तीसगढ़। 22 दिसम्बर 2024

✒️✒️ रेशमा लहरे…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बेमेतरा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय नवागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता एवं गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव 2024 के समापन समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने यहां नवागढ़ में बाबा गुरु घासीदास जैतखाम्भ में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए बाबा का आशीर्वाद लिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा साथ-साथ थे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अतिथियों का स्वागत खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल और सतनामी कल्याण समिति के सदस्यों नें गजमाला व पुष्प गुच्छ से किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें कहा है कि बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे, उन्होंने मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया, आज उनका यह संदेश मानव को एक दूसरे से जोड़नें का काम कर रहा है।

विष्णुदेव साय नें कहा कि बाबा गुरु घासीदास के संदेशों को अपनाते हुए हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास नें अपनी साधना और तपस्या के बल पर पूरे मानव समाज को एकता के सूत्र में बांधा, छूआ-छूत की भावना को दूर करते हुए सर्व समाज को आगे बढ़नें की प्रेरणा दी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें इस अवसर पर ₹209 करोड़ 12 लाख 57 हजार रूपये के 74 विभिन्न विकास कार्याे का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया, इनमें ₹47 करोड़ 44 लाख 81 हजार रूपये के 24 कार्याे का भूमिपूजन और ₹161 करोड़ 67 लाख 76 हजार रूपये के 49 कार्याे का लोकापर्ण शामिल है।

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया तथा उन्होंने प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी और घरेलू सामग्री भी सौपीं।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें नवागढ़ के कोदूराम दलित महाविद्यालय में एम.काम. और साइंस विषय के लिए 40-40 सीटों की घोषणा भी की, तथा अनुसूचित जाति बाहुल्य 10 ग्रामों में ₹10-10 लाख रूपये सी.सी. रोड निर्माण की घोषणा की।

वहीं संबलपुर मेन रोड से बेलटुकरी होते हुए कटई तक 13 किमी. सड़क लम्बाई निर्माण और बदनारा से गूंजेरा तथा परसदा होते हुए मारो तक 16 किमी सड़क लम्बाई निर्माण की बजट में शामिल करनें की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री नें कहा कि बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी से लेकर अन्य स्थानों को विकसित करनें का कार्य पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में किया गया, उन्होंने कहा कि एक साल के कार्यकाल में जो भी वादा था उसे पूरा किया गया है।

पी.एम. आवास का निर्माण, ₹3100/- में धान खरीदी, 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और कहा कि हम किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदी कर रहे है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह नें कहा कि आज मुख्यमंत्री नें एक बार में एक मंच पर ₹209 करोड़ रूपये के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण नवागढ़ में एक साथ किया, इसके लिए मुख्यमंत्री और मंत्री दयालदास बघेल का स्वागत करें।

उन्होंने कहा कि 18 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक पंथी के माध्यम से गुरू का गान होता है, गुरू के बताए उपदेशों पर चलनें की प्रतिज्ञा लेते है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक और खाद्य मंत्री दयालदास बघेल केे विशेष प्रयास से नवागढ़ के गांव-गांव गली-गली में विकास के कार्य हुए है और वह सर्व समाज की चिन्ता करते है।

डॉ. रमन सिंह नें कहा कि मुख्यमंत्री अल्प समय में अविस्मरणीय कार्य करके दिखाया है, मुख्यमंत्री नें सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में 18 लाख आवास बनानें की स्वीकृति दी है।

इसके अलावा ₹3100/- रूपये प्रति क्विंटल धान और 70 महिलाओं को महातारी वंदन योजना से लाभान्वित करना यह काम चमत्कार का है।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल नें बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर बधाई और शुभकामना दीं तथा मुख्यमंत्री के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपनें अल्प समय 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए, उन्होंने मुख्यमंत्री से नवागढ़ के लिए कॉलेज में एम.कॉम. और साईंस की 40-40 सीट करनें, 10 गांवों में सी.सी. रोड हेतु ₹10-10 लाख रूपये की मांग की।

इसके अलावा दो सड़क निर्माण को बजट में शामिल करनें की मांग की, जो मुख्यमंत्री नें मंजूर की।

मंत्री दयालदास बघेल नें अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

समारोह में विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले, विधायक बेमेतरा दीपके साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू, किरण देव सहित पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, लाभचंद्र बाफना सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्री ओमप्रकाश जोशी नें अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

स्वागत भाषण कलेक्टर रणबीर शर्मा नें प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *