छह वर्षीय रेणुका नें “बेटी औं तुहंर झन मारौ गा… गीत गाकर लोगों को कर दिया भावविभोर
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 19 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह छत्तीसगढ़ी लोककला उन्नयन मंच भाटापारा द्वारा पेंशनर भवन भाटापारा में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के संरक्षक नरेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक), अध्यक्ष रमेश यदु (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष), संस्थापक एवं मार्गदर्शक जी.डी. मानिकपुरी, परामर्शदात्री समिति बलदेव भारती, सुकृत साहू, सचिव रघुनाथ प्रसाद पटेल, साहित्य गोष्ठी अध्यक्ष आर.पी….