रायपुर, छत्तीसगढ़। 05 जनवरी 2025
Newchhattisgarh.com
छत्तीसगढ़ राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है, बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद राज्य में इस कानून की मांग नें जोर पकड़ लिया है, हालांकि कैबिनेट से मंजूरी और विधानसभा से विधेयक पास होनें के बावजूद यह कानून अभी तक राजभवन में लंबित है।
इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नें गरियाबंद में घोषणा की है कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द ही लागू किया जाएगा, उन्होंने बीजापुर मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी सरकार नें त्वरित कार्रवाई करके यह साबित किया है कि वह पत्रकारों के साथ है, हालांकि इस कानून को लागू करनें की सटीक समय सीमा के सवाल पर उन्होंने जल्द से जल्द इसे प्रभावी बनानें का भरोसा दिलाया है।
पत्रकारों के हित और सुरक्षा के लिए इस कानून को लागू करनें की मांग राज्यभर में बढ़ रही है, अब देखना यह होगा कि सरकार अपनें वादे को कितनी जल्दी अमल में लाती है।