बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। राघवेन्द्र सिंह, 06 अप्रैल 2024
बलौदाबाजार जिला क्षेत्र के तहसील सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहभट्ठा, जहां पर शासन-प्रशासन का भरपूर समर्थन और सहयोग कम्पनी को होता दिखाई दे रहा है, ऐसा कहना कोई ज्यादती नही होगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामा मेटल कम्पनी को खुली छूट दे दी गई है कि किसी भी हद तक जाकर कम्पनी स्थापित करनें पर तुली है, जिसके विरोध को अनसुना कर दिया गया, जहां पर लगातार ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के मात्र कुछ दलालों को छोड़ कर पूरे ग्रामीण एक जुट है, एकता होकर पूरे जोर सोर से विरोध में है, पर वहीं कम्पनी के भी साथ में कुछ दलालों और रामा मेटल कम्पनी के मालिक एवं शासन-प्रशासन एकजुटता दिखाकर साम-दाम-दण्ड-भेद का इस्तेमाल कर ग्रामीणों के विरोध को समर्थन दिखानें में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, पूरे ग्रामीण एक साथ बैठक कर एक-एक व्यक्ति को सामनें बुलाकर तथा पूछ कर हस्ताक्षर का मिलान किया जा रहा है, वहीं जानकारी देते हुए ग्रामीणों नें बताया कि ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के लगभग चार से पांच सौ लोगों के नाम का ग्राम सभा में समर्थन किया गया है, ऐसा दिखावा करते हुए फर्जी हस्ताक्षर कर जिला मुख्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, जिसमें कुछ लोगों की मृत्यु 05 से 10 वर्ष पहले हो चुका है, उनका भी हस्ताक्षर किया गया है, कुछ ऐसे महिलाओं के नाम का भी उल्लेख किया गया है जो 02 वर्ष पहले मोहभट्टा ग्राम से विवाह होकर अन्य जगह ससुराल चले गए है, और जिस दिन की ग्राम सभा की जानकारी दी गई है उस दिन कोई भी किसी भी तरह के कम्पनी के समर्थन में ग्राम सभा बैठक में चर्चा ही नहीं किया गया है, और ना ही अभी तक ग्रामीणों के जानकारी में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है, अब तक जो भी कम्पनी के समर्थन की गति विधि सामनें आए है, वह सभी फर्जी रूप में किया गया है, साथ ही ग्राम मोहभट्ठा की सीमा से लगे सात से आठ ग्राम पंचायतों का समर्थन करना दिखाया जा रहा है, उसमें से नजदीकी तीन ग्राम पंचायत मनोहरा, ढाबाडीह, धोधा और खपराडीह-खरगाडीह जिन्हें ज्यादा प्रभावित होना है, उनका विरोध को समर्थन में दिखाया जा रहा है, सभी सरपंचों नें फोन के माध्यम से बताया कि हमारे जानकारी के बिना पूरा खेल खेला जा रहा है, फर्जी सील, फर्जी लेटर-पैड, फर्जी हस्ताक्षर कर हमारी छवि को बदनाम किया गया है, जिसकी शिकायत करते हुए हथबंद थाना में पहुंच कर ग्रामीणों नें रामा मेटल कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई करनें की मांग की है, वहीं कम्पनी लगातार कोशिश कर रही हैं कि किसी भी प्रकार से कम्पनी स्थापित हो जाए जिसके लिए आस-पास के ग्राम पंचायतों को लालच देकर अपना पक्ष मजबूत करनें में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है, ग्रामीणों को लुभानें के लिए धार्मिक कार्यक्रम में राशि का आबंटन, स्कूल को खेल-कूद की सामग्री और ग्राम पंचायत में भी तरह तरह से सामग्री बांटी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरिया नवीन प्राथमिक शाला और अन्य आस-पास के सभी स्कूल के सभी बच्चो के लिए जूते-मोजे का वितरण कर शाला प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया है, वहीं कुछ ग्राम पंचायतों को कम्प्यूटर सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, इन सभी जानकारी से यह स्पष्ट होता दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से रामा मेटल एण्ड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी एड़ी-चोंटी का जोर लगा रहा है, कम्पनी स्थापित करनें में जन-प्रतिंनिधि, आला अफसर और अधिकारी गणों को गुप्त रूप से भरपूर समर्थन करते देखा जा सकता है।