Headlines

हजारों मनरेगा मजदूरों नें ली मतदान करनें की शपथ, स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान में भागीदारी हेतु दिया जा रहा संदेश

खैरागढ़, छत्तीसगढ़। सोना बारमते, 08 अप्रैल 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिला पंचायत राजनादगांव मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरुचि सिंह, अपर कलेक्टर एवं परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण खैरागढ़ प्रेम कुमार पटेल, उप-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के कुल दो सौ इक्कीस ग्राम पंचायतों में मनरेगा रोजगार दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान छब्बीस हजार एक सौ इक्कीस मजदूरों को लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन कर मतदान करनें के लिए शपथ दिलाया गया, जिसमें खैरागढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत पंद्रह हजार नौ सौ तीन मनरेगा मजदूर एवं छुईखदान जनपद पंचायत के अंतर्गत दस हजार दो सौ अठारह मनरेगा मजदूरों को शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को मतदान करनें के लिए शपथ दिलाया गया, साथ ही लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत भागीदारी के संदेश को पहुंचानें के उद्देश्य से मनरेगा योजना के कार्य स्थल पर श्रमिकों द्वारा शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखनें हेतु प्रलोभन के बिना निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करनें की भी शपथ ली।

इस अवसर पर मनरेगा मजदूरों तक मतदाता जागरूकता संदेश को पहुंचानें के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मनरेगा श्रमिकों नें अपनें घर से लेकर के कार्य स्थल तक मतदाता जागरूकता रैली, मानव श्रृंखला, मतदाता शपथ कार्यक्रम, रंगोली एवं विभिन्न आकृतियां बनाकर के मतदाता जागरूकता का संदेश शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *