मुंगेली, छत्तीसगढ़। सोना बारमते, 09 अप्रैल 2024
बाल विवाह एक सामाजिक बुराई के साथ कानूनी अपराध भी है, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत बाल विवाह करनें वाले वर एवं वधु के माता-पिता, सगे संबंधी, बाराती यहां तक कि विवाह करानें वाले पुरोहित पर भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
बाल संरक्षण अधिकारी नें बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम अधिनियम का उल्लंघन करनें पर दो साल तक के कठोर कारावास या एक लाख रूपये तक जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि बाल विवाह के कारण बच्चों में कुपोषण, शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर के साथ घरेलू हिंसा में भी वृद्धि होती है, बाल विवाह की सूचना परियोजना कार्यालय, जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस थाना एवं चाईल्डलाइन 1098 या जिला बाल संरक्षण अधिकारी के मोबाईल नंबर 7646968508 में दे सकते है।