रायगढ़, छत्तीसगढ़। 14 मई 2024
रायगढ़ स्टेडियम अपनें बहु संख्यक खेल-विद्या के लिए जाना जाता है, ऐसे में रायगढ़ स्टेडियम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण भी प्रारंभ किया गया है।
तीरंदाजी हेतु हरिओम शर्मा, नेशनल मेडलिस्ट द्वारा सायं 04:00 बजे से 07:00 बजे तक बच्चों को तीरंदाजी अभ्यास कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्टेडियम में अत्याधुनिक मशीनों वाला मल्टी-जिम जिसमें महिलाओं के लिए 300/- रुपये एवं पुरूषों हेतु 500/- रूपये मासिक शुल्क के साथ अनुभवी पुरूष एवं महिला कोच, ग्रीष्म काल में तैराकी प्रशिक्षण हेतु स्वीमिंग पुल में अनुभवी कोच एवं बैडमिंटन, योगा, क्रिकेट, कथक, तायकाण्डो, किक बॉक्सिंग, फुटबाल, हॉकी, बास्केट बाल, वालीबॉल, स्केटिंग जैसे खेल एकेडमियां संचालित है।
यहां खिलाड़ी अपनें खेल-विद्या में अभ्यास कर पारंगत होते है।