✒️…पुण्य तिथी पर दर्जनों किसानों नें ली सदस्यता…
बलदेव/मथुरा, उत्तरप्रदेश। 15 मई 2024
बलदेव ब्लॉक के बसई हवीपुर गांव में किसान मसीहा किसानों के हृदय सम्राट बाबा महात्मा टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया, सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा किसान सरदारी नें मिलकर बाबा महात्मा टिकैत को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए हवन-पूजन किया गया।
बाबा महात्मा टिकैत की 13वीं पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी तथा किसान सरदारी नें बाबा महात्मा टिकैत की रीति-नीति पर चलनें की शपथ ग्रहण करते हुए 13वीं पुण्यतिथि को जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण बचाओ संकल्प दिवस के रूप में मनाया।
बलदेव ब्लॉक के हबीबपुर बसई गांव के किसान सरदारी नें बाबा महात्मा टिकैत को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि किसानों के सच्चे नेता बाबा महात्मा टिकैत थे, आज उन्हीं के पद-चिन्हों का अनुशरण राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत द्वारा किया जा रहा है, वहीं क्षेत्रीय किसान सरदारी नें एकमत होकर हाथ उठाते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत में आस्था व्यक्त करते हुए संगठन की सदस्यता ग्रहण की, संगठन की सदस्यता राजेश सियाराम ताऊ, गोपाल, उदयवीर, दामोदर बाबा, लक्ष्मण यादव, जगदीश प्रधान, नेम सिंह, लाल बहादुर, राजपाल आदि नें ली।
इस अवसर पर किसान सरदारी को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश गजेंद्र सिंह परिहार व ललित शर्मा प्रवक्ता आगरा मंडल नें संयुक्त रूप से किसान सरदारी से फसल और नल बचानें के लिए एकजुट होनें का आवाहन किया साथ ही संगठन विस्तार की अपील की, वहीं प्रचार मंत्री आगरा मंडल गिर्राज परिहार, तहसील अध्यक्ष महावन रामगोपाल तोमर तथा ब्लॉक अध्यक्ष बलदेव नीरेंश नें संयुक्त रूप से संगठन विस्तार की अपील की और बताया कि किसानों की समस्याओं के लिए हमें एकजुट होकर संघर्ष करना है।
इस अवसर पर जिया उपाध्यक्ष गणेश तोमर, हरिओम यादव, श्रीपाल यादव, लालाराम, ग्राम अध्यक्ष बिदालाल साहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।