Headlines

जैतखाम्भ को काटकर फेंका, समाज हुए आक्रोशित, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज कार्यवाही हेतु लामबंद

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 18 मई 2024

✒️…कलेक्टर और एसपी को दिए ज्ञापन, गिरौदपुरीधाम में चक्का जाम की स्थिति निर्मित…

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखण्ड क्षेत्र में आनें वाला संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम पर स्थित अमर गुफा में आज अज्ञात लोगों के द्वारा जैतखाम्भ को काटकर फेंकनें की बात सामनें आई है, जिसको लेकर आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोग लामबंद हुए और सम्पूर्ण गिरौदपुरी धाम में आज रोड जाम करनें की स्थिति बन गई है, जहां पर पुलिस बल, प्रशासनिक अमला और उच्च अधिकारी के साथ कई विभागीय लोग भी तैनात है।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि गिरौदपुरी धाम में अमर गुफा ग्राम महकोनी मंदिर परिसर पर जैतखाम्भ व मंदिर है, जिसमें प्रतिदिन पुजारी द्वारा सुबह एवं शाम को पूजा किया जाता है, जहां दिनांक 16.05.2024 को सुबह मंदिर परिसर में अमर गुफा महाकोनी पूजा करनें के लिए गया था, तभी पुजारी नें अमर गुफा के सामनें स्थित तीन जैतखाम्भ एवं अमर गुफा के लोहे के गेट को टूटा हुआ देखा, जैतखाम्भ को आरी से कटकर गिरा दिया गया था, यह कार्य किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को क्षतिग्रस्त कर सतनामी समाज को अपमानित करनें का प्रयास किया गया है, जिसे सतनामी समाज को आहत हुई है, इसी बात का अनुकरण करते हुए आज कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को अति शीघ्र असामाजिक तत्व, अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कार्यवाही करनें की बात प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोगों नें किया।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सनम जांगड़े जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार तथा पूर्व विधायक बिलाईगढ़ विधानसभा, अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी, मोहन बंजारे, गणेश बघेल, डी.के. पात्रे, सागर सतनामी, अजय बघेल, शांति पात्रे, सुशील बंजारे, नरोत्तम बघेल, पी.डी. जहरीले और कई पदाधिकारी एवं सतनामी समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *