कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। 18 मई 2024
कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में पीएम श्री विद्यालय के बच्चों के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 14 से 20 मई तक सात दिवसीय आवासीय ग्रीष्मकालीन शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
जिसमें अलग-अलग विद्याओं के साथ प्रतिदिन बच्चों के आवास स्थल एकलव्य 250 सीटर आवासीय विद्यालय में ईश्वर दयाल साहु, रामेश्वर राव, शिवचरण साहू द्वारा बालक छात्रावास में संजय ठाकुर, गुलेन पटेल, चंद्रकांत ठाकुर जीवन पांडे एवं बालिका छात्रावास में हेमलता झा, रतनी नरेटी, दीपमाला वैष्णव, नमिता द्वारा प्रातःकाल में योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें बच्चों में देशहित, सामाजिक चेतना, तनाव रहित स्वस्थ्य जीवन शैली और जनकल्याण की भावना विकसित करनें के उद्देश्य से योग, आसन, ध्यान, प्राणायाम और आध्यात्मिकता को दिनचर्या में अपनानें की जानकारी दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बच्चों के मनोरंजन हेतु उन्हें शुक्रवार को किशोर सिनेमा में फ़िल्म दिखाई गई, ग्रामीण परिवेश के कई बच्चों नें पहली बार टॉकीज में मूवी देखी जिसमें गोलवंड के 09वीं कक्षा के राकेश नें बताया कि उसनें बचपन से टॉकीज, थियेटर और फिल्मों के संबंध में अपनें गांव के बड़ों से सिर्फ किस्से सुने थे, जब उन्हें खुद टॉकीज आनें का मौका मिला तो उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई, अब वह भी अपनें गाँव में जा कर ग्रीष्मकालीन शिविर में विभिन्न कलाओं की जानकारी के साथ टॉकीज में फ़िल्म देखनें का अपना अनुभव साझा कर सकेगें जिसकी उसे बहुत खुशी हो रही थी।
उल्लेखनीय है कि इस शिविर में ड्रामा एवं नाटक विद्या की भी बारीकियां सामाजिक कुरीतियां को दूर करनें वालें विषयक प्ले को शामिल कर सिखाई जा रही है।
फ़िल्म देख कर आए सभी बच्चों में एक अलग अनुभव प्राप्त होनें का उत्साह दिखाई दे रहा था, ग्रामीण क्षेत्रों के कई बच्चों नें जीवन में पहली बार टॉकीज में मूवी देखी थी जिसका रोमांच उनके चेहरे की खुशी में झलक रहा था।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन महेंद्र पांडे एवं निर्मल शार्दूल के देखरेख में किया गया।