मुंगेली, छत्तीसगढ़। 21 मई 2024 सोना बारमते
कलेक्टर राहुल देव नें आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उपार्जित धान के उठाव के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में उन्होंने उपार्जित धान के त्वरित उठाव के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर नें उपार्जन केन्द्रों में उठाव की स्थिति तथा शेष धान के संबंध में अनुभागवार विस्तृत जानकारी लेते हुए धान उपार्जन व संग्रहण केंद्रों से धान उठाव में आनें वाली समस्याओं की जानकारी ली तथा सभी परेशानियों को दूर करनें अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर नें धान उठाव की प्रगति की समीक्षा करते हुए समितियों से शेष धान के उठाव में तेजी लानें तथा जीरो शॉर्टेज का लक्ष्य हासिल करनें के निर्देश दिए।
सहायक पंजीयक सहकारिता हितेश श्रीवास नें बताया कि जिले के 105 धान उपार्जन केन्द्रों से 55 लाख 86 हजार क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की गई है और अब तक 54 लाख 48 हजार क्विंटल से अधिक का उठाव कर लिया गया है, लगभग 01 लाख 36 हजार क्विंटल धान का उठाव शेष बचा है, इस प्रकार जिले में धान का उठाव 97 प्रतिशत से अधिक है।
बैठक में तीनों अनुविभागों के एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, जिला विपणन अधिकारी शीतल भोई, सीसीबी के नोडल अधिकारी संतोष सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।