राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 24 मई 2024 सोना बारमते
ग्राम पंचायत नाहंदा निवासी नरोत्तम लाल साहु का आज निधन हो गया है, वे अपनें पीछे अपनी धर्मपत्नी श्रीमती दानबाई साहु के साथ भरा-पूरा परिवार छोड़ गए उनके तीन पुत्रों में बडे सुपुत्र सुरेंद्र साहु एन.एम.डी.सी. बचेली में नौकरी कर रहे है, और मंझले पुत्र भानेश साहु इलै. का काम करते हैं, और सबसे छोटे सुपुत्र पत्रकार भोजेश साहु मा. समाचार पत्रिका के प्रधान संपादक है, और पत्रकार सरोकार मंच के पदाधिकारी है।
भोजेश साहु के पिता जी के निधन पर पत्रकार सरोकार मंच राजनांदगांव अपनी श्रदांजलि अर्पित करता है, और इस दुख की घड़ी में संगठन परिवार के साथ में खड़ा है।