Headlines

जिले के विभिन्न स्कूलों में किया जा रहा है समर कैम्प का आयोजन, बच्चों में काफी उत्साह भी समर कैम्प को लेकर देखा गया

खैरागढ़, छत्तीसगढ़। 26 मई 2024 सोना बारमते

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिला शिक्षा अधिकारी लालजी के निर्देशन में समर कैम्प के लिए स्कूलों में अच्छी व्यवस्थाएं की गई है, जहां बच्चे बड़ी संख्या में विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं, इसके अलावा बच्चों द्वारा शिक्षकों के सहयोग से अलग-अलग गतिविधियां की जा रही।

समर कैम्प में बच्चे योग सीख रहे हैं और चित्रकारी, मेहंदी लगाना सीख रहे हैं, इसके साथ ही बच्चों नें स्थानीय खेलों के माध्यम से भी समर कैम्प का आनंद ले रहे, जिसके अंतर्गत आज शासकीय प्राथमिक शाला मुहंडबरी में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल प्राचार्य सुश्री अरूंधति सिंह, संकुल समन्वयक विक्रमपुर दिलीप साहू, संकुल समन्वयक बैहाटोला समय लाल धुर्वे सानिध्य में चित्रकला का आयोजन किया गया था, जिसमें प्राचार्य सुश्री अरूंधति सिंह द्वारा छात्र-छात्राएं के बनाए गए चित्रों का अवलोकन किया गया, एवं बनाए गए चित्रों पर शाबासी दी, एवं महत्पूर्ण टिप्स भी बताए जो उन्हें चित्र बनानें में उपयोगी होगी।

इसके अलावा दिलीप साहू एवं समय लाल धुर्वे द्वारा बच्चों को अच्छी चित्रकारी पर पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया, बच्चों में काफी उत्साह भी समर कैम्प को लेकर देखा गया, जिसका आनंद शाला के बच्चों द्वारा पूरे मनोयोग से लिया गया।

इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठक रूपेश कुमार देशमुख, सहायक शिक्षक कंसलाल वर्मा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *