बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 28 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से क्षेत्रीय जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल नें मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराकर मांग पत्र सौंपा।
जिसमें अनुपम अग्रवाल नें बताया कि क्षेत्र में स्थापित उद्योगों में स्थानीय लोगों को रोजगार, खस्ताहाल सड़कों की मानसून पूर्व मरम्मत, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, नल-जल जैसे फ्लैगशिप योजनाओं में गति लानें, सार्वजनिक स्थानों में हुए अवैध कब्जों को मुक्त करनें, आम-जन से जुड़े राजस्व संबंधी प्रकरणों के शीघ्र निपटान आदि क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यंत्री को अवगत कराया, जिसमें उन्होंने आचार सहिता के बाद त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।