कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। 28 मई 2024
जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन द्वारा कोण्डागांव जिले के छह बच्चों का चयन राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में हुआ है।
उल्लेखनीय है कि 26 मई को जगदलपुर के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगदलपुर में आयोजित संभाग स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनें योग का प्रदर्शन करते हुए कोण्डागांव जिले के छह विद्यार्थियों का चयन 30 मई को आयोजित होनें वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इसमें माध्यमिक वर्ग में तीन बालक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो बालक एवं एक बालिका का चयन कोण्डागांव जिले से हुआ है जो कि कोण्डागांव जिले के लिए एक हर्ष का विषय है।
जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक नें कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिले में योग एवं अन्य खेलों में विशेष प्रोत्साहन के कारण जिले के विद्यार्थियों द्वारा सभी खेलों बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के सम्बंध में बताते हुए राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले सभी बच्चों हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।