Headlines

अमेरी में तालाब गहरीकरण हेतु भूमिपूजन, अल्ट्राटेक हिरमी द्वारा जल संरक्षण हेतु पहल

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 28 मई 2024 राघवेन्द्र सिंह

गत सोमवार को अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट संयंत्र द्वारा सीएसआर योजना के अंतर्गत ग्राम अमेरी के प्रमुख निस्तरी तालाब पैठु तालाब के गहरीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर संयंत्र के प्रशासनिक प्रमुख रंजीत नैनीवाल नें ग्राम के उपस्थित नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि संयंत्र द्वारा पूर्व में ग्राम विकास के क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, बाउंड्री वॉल, तालाब उत्खनन, अधोसंरचना के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए है, भविष्य में भी संयंत्र प्रबंधन ग्राम के विकास में हमेशा साथ रहेगी।

भारतीय किसान संघ बलौदा बाजार के संयोजक एवं ग्राम अमेरी के उत्कृष्ट किसान दिनेश्वर वर्मा नें अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त तालाब से एक ओर जहां निस्तरी कार्य, जलस्तर सुधार और मछली पालन से ग्राम को राजस्व प्राप्त होगा, वहीं तालाब से लगे पचास एकड़ से भी अधिक खेतों में सिंचाई के रूप में किसानों के लिए वरदान साबित होगा।

जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल एवं ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि येनु राम बंदे नें भी इस विकास कार्य की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त किया।

ग्रामीण विकास अधिकारी वैभव त्रिपाठी नें कहा कि ग्राम अमेरी उन्नतशील किसानों का ग्राम है, जहां आकार आत्मिक खुशी होती है, और यहां के लोगो का अपनत्व देखकर ऐसा लगता है कि यह ग्राम हमारा गृह ग्राम है, लम्बे समय से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा इस कार्य की मांग किया जा रहा था, इसको पूरा कर हमें भी अत्यंत खुशी हो रही है।

उक्त अवसर पर आशुतोष खरे, इंजीनियर प्रभात द्विवेदी, उपसरपंच दुलार सिंह, प्रेमलाल वर्मा, प्रीतम पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *