Headlines

सफलता पानें के लिए युवा वर्ग पूरी ताकत से करें परिश्रम- उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 25 जून 2024 “न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम”

✒️✒️…अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के तेरहवें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए उप-मुख्यमंत्री…

✒️✒️…पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

✒️✒️…विश्वविद्यालय की पत्रिका कन्हार, अटल दृष्टि सहित विभिन्न प्रकाशनों का विमोचन

✒️✒️…उत्कृष्ट शिक्षकों और बच्चों को किया गया पुरस्कृत

छत्तीसगढ़ राज्य के उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज न्यायधानी बिलासपुर के कोनी में स्थित अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के 13वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए, उन्होंनेे विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया, उन्होेंने यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर लैब का भी उद्घाटन किया।

उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा नें इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय आज अपना 13वां स्थापना दिवस मना रहा है, अपनें उद्बोधन की शुरूआत अटल जी की कविता से करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दीं, उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में पूरी ताकत और मनोयोग से परिश्रम करें तो आपको जरूर सफलता मिलेगी, युवाओं को सच्चाई के मार्ग से कभी विचलित नहीं होनें की सीख दी, इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षकों और बच्चों को पुरस्कृत भी किए, विश्व विद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका कन्हार और मासिक पत्रिका अटल दृष्टि सहित अन्य प्रकाशनों का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति ए.डी.एन. बाजपेई नें की।

इसके अलावा कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे, अधिष्ठाता एच.एस. होता, भूपेन्द्र सवन्नी, रामदेव कुमावत भी मौजूद थे।

उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा नें मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया, विश्वविद्यालय की कुल-गीत का सम्मानपूर्वक गायन हुआ।

उप-मुख्यमंत्री नें कहा कि आज का दिन विशेष है, अल्प समय में ही यूनिवर्सिटी नें सफलता के नए आयाम स्थापित किए है, मुझे यहां आकर बड़ी प्रसन्नता हुई, उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूनिवर्सिटी को नए सोपान तय करनें के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए छत्तीसगढ़ शासन हर संभव मदद करेगा, उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे जीवन में सफल होनें के लिए शॉर्टकट न अपनाएं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला नें कहा कि अल्प समय में ही यूनिवर्सिटी नें शिक्षा जगत मेें अपनी विशेष पहचान बनाई है, किसी भी संस्थान के विकास में तेरह वर्ष का समय ज्यादा नहीं होता है लेकिन बावजूद इसके यूनिवर्सिटी नें नई उंचाईयों को छूआ है, उन्होंने उप-मुख्यमंत्री से बिलासपुर में फायर स्टेशन सहित कोनी में बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए प्रशिक्षण केन्द्र की मांग की, जिसमें युवाओं को सेना में भर्ती के लिए मार्गदर्शन मिल सके।

कुलपति ए.डी.एन. बाजपेई नें स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई, इसके आलावा सतत नवाचार हेतु आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स एवं आई.ओ.टी. पर राष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जा रही है, उन्होंने तुलसी का पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों की जानकारी से समारोह को अवगत कराया।

कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे नें आभार ज्ञापन किया।

कार्यक्रम में नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति एल.पी. पटेल, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की कुलपति श्रीमती अरूणा पलटा, डॉ. सीवी रमन यूनिवर्सिटी के कुलपति रविप्रकाश दुबे सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, विभिन्न कॉलेजो के प्राचार्य, छात्र-छात्राएं एवं नागरिकगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *