Headlines

“मेगा प्लेसमेंट कैंप” लखीराम अग्रवाल सभागार में 27 जून को, तैयारी पूर्ण

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 26 जून 2024 “न्यू छत्तीसगढ़ डाॅट काॅम”

जिला प्रशासन, बिलासपुर के निर्देशानुसार दिनांक 27 जून 2024 को स्व. श्री लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार, मिशन हॉस्पिटल रोड, बिलासपुर में प्रातःकाल 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक एक “मेगा प्लेसमेंट कैम्प” का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह स्थल पर तैयारी पूर्ण हो गई है।

सहायक कलेक्टर और नोडल अधिकारी तन्मय खन्ना नें स्थल का अंतिम निरीक्षण किया।

इस कैम्प में कृषि, उद्योग, निर्माण, इन्श्योरेंस, सुरक्षा, फाईनेंस, बैंकिंग, सर्वेयर, आई.टी.आई., नर्सिंग, ऑफिस असिस्टेंट, एक्स-रे
टेक्निशियन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकांउटेंट, हाउस किपिंग, फार्मेसी, फायर एण्ड सेफ्टी इत्यादि सेक्टर में 6274 रिक्तियों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 08वीं से स्नातक तक है।

इस कैम्प के माध्यम से चयनित आवेदकों को कैम्प स्थल पर ही जनप्रतिनिधियों के करकमलों से ऑफर लेटर प्रदान किया जावेगा, जो युवा इस कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में अपनी सेवा उक्त सेक्टर में देना चाहते हैं, वे अपनें समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड,
पेन कार्ड, लाइसेंस (जहाँ आवश्यक होगा) के साथ निर्धारित तिथि समय एवं स्थान पर उपस्थिति होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *