बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 16 जुलाई 2024। रेशमा लहरे
छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में आज नगर के हिन्दु संगठन और गौ-सेवकों नें संयुक्त रूप से डेयरी संचालक के गतिविधियों से क्षुब्ध होकर बिलासपुर जिला कलेक्टर, जोन कमिश्नर, संबंधित थाना प्रभारी सहित नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई के लिए निवेदन किया है।
उन्होनें अपनें आवेदन में लिखा है कि घुरीपारा मंगला बिलासपुर में स्थित मनीष डेयरी में लगातार अनेक गौ-वंश की मृत्यु होते आ रही है जिसका एक मात्र कारण डेयरी संचालक की लापरवाही और अव्यवस्था है, संचालक द्वारा गौ-वंश के मृत हो जानें पर उस मृत शरीर खुले में ही छोड़ दिया जाता है, ऐसा न करनें की समझाइश देनें पर भी बात अनसुना करता है, डेयरी संचालकों द्वारा बड़ी भारी क्षेत्र में गौचर भूमि को कब्जा भी किया गया है, अतः विनम्र प्रार्थना है कि उक्त विषय पर डेयरी संचालक पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही हो, एवं क्षेत्र से गौचर भूमि कब्जा मुक्त हो, जिससे आगे गौ-वंश की दुर्गति पूर्ण मृत्यु न हो, आशा है कि तत्काल कार्यवाही होगी।
आवेदन सौंपनें वालों में प्रमुख रूप से आचार्य सचिन, अभिषेक तिवारी, लव कुमार पटेल, गोविंदा यादव, पवन निर्मलकर, गोपाल रामानुज दास, विपुल शर्मा, शुभम यादव, सनी यादव, शिखर कश्यप, शेखर यादव, रूपेश पटेल, आनन्द पटेल, अमन, ओम, अतुल पाण्डेय, विनोद ध्रुव, अतुल सिंह, राम सिंह, अजय कुल पहाड़ी, किरण तिवारी, समग्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।