बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 20 जुलाई 2024
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) शंकर नगर रायपुर, छत्तीसगढ़ के द्वारा एक माह का अंग्रेजी भाषा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संपूर्ण रूप से अंग्रेजी भाषा में बोलनें, सुननें, लिखनें और पढ़नें के लिए सरल तरीके से सिखाया गया, और प्रशिक्षण में अंग्रेजी भाषा शिक्षण के सभी कौशल शामिल थे।
उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर निवासी अनुभव मुखर्जी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, तथा उन्हें प्रमाण पत्र सहित पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर के दौरान वहां उपस्थित सभी सम्माननीय जनों एवं परिवार तथा करीबियों नें अनुभव मुखर्जी को शुभ आशीष के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दी।