Headlines

हाॅकी प्रतिस्पर्धा में महाराष्ट्र, राजस्थान की बालिकाओं नें जीते मैच, बालक वर्ग में मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र की जीत

राजनांदगाँव, छत्तीसगढ़। 21 जुलाई 2024

✒️✒️…बालक वर्ग में मेजबान छत्तीसगढ़ को महाराष्ट्र नें रोमांचक मुकबाले में 05-04 गोलों से पराजित किया…

✒️✒️…वेस्ट जोन जूनियर हॉकी प्रतियोगिता…

हॉकी महाराष्ट्र, राजस्थान की बालिकाओं नें आसान मैचों में अपनी विरोधी टीमों को हरा कर हॉकी इंडिया द्वारा संचालित एवं छत्तीसगढ़ हॉकी द्वारा आयोजित द्वितीय वेस्ट जोन जूनियर बालक/बालिका हॉकी प्रतियोगिता में जीत दर्ज की, हॉकी महाराष्ट्र की कप्तान सनिका चन्द्रकांत माने की 04 गोल के साथ ही महराष्ट्र नें गोवा को 13-00 गोल से पराजित किया, दुसरे मैच में हॉकी राजस्थान नें दादर एण्ड नगर हवेली को पराजित किया, मध्यप्रदेश की तानवी नें पहली हैट्रिक के साथ ही लगातार 05 गोल किए, वहीं बालक वर्ग में हॉकी मध्यप्रदेश नें राजस्थान को 10-01 गोल से तथा दुसरे मैच में दादर एण्ड नगार हवेली दमन एवं दीव नें गुजरात को 11-00 गोल से एवं मेजबान छत्तीसगढ़ नें गोवा को 10-00 गोल से पराजित किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख नगर निगम राजनांदगांव की मुख्य आतिथ्य, अंजुम अल्वी के अध्यक्षता एवं ओलम्पियन मोहम्मद रियाज (चैन्नई), अशोक पाण्डेय संरक्षक जिला पत्रकार संघ, समाज सेवी रूबीना अल्वी, अंतर्राष्ट्रीय हैण्डबॉल खिलाड़ी श्रीमती शबनम फिरोज अंसारी के आतिथ्य और आयोजन समिति के सचिव फिरोज अंसारी, छत्तीसगढ़ हॉकी के सचिव मनीष श्रीवास्तव, हॉकी इंडिया के पर्यवेक्षक आकाश चौबे, नीलम जैन, कुतुबुद्धीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, भुषण सॉव, अंसार अहमद, सुश्री ऑशा थॉमस, अनुराज श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी, रामअवतार जोशी, अनिकेत मोरे, हनिफ कुरैशी, हेमु सोनी, घनश्याम सिंह, शिवा चौबे, कुशाल यादव, एम.रवि रॉव, सौरभ राजपूत, कृष्ष्णा यादव, भरत वर्मा एवं अन्य वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों तथा सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में आज से प्रारंभ हुई दुसरी वेस्ट जोन जूनियर बालक/बालिका हॉकी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के प्रथम मैच में हॉकी महाराष्ट्र नें हॉकी गोवा को 00 के मुकाबले 13 गोल से पराजित किया, महाराष्ट्र की ओर से टीम की कप्तान सनिका चन्द्रकांत माने नें 05 गोल, सुकन्या द्वारे नें 02 गोल, माही धनसिंग चौधरी नें 02 गोल, तनुश्री दिनेश काडू नें 02 गोल, वहीं खुशी नें 01 गोल किया।

दुसरे मैच में राजस्थान नें दादर एण्ड नगर हवेली दमन एवं दीव हॉकी को असानी से 04-01 गोल से हरा कर धमाकेदार जीत दर्ज की, राजस्थान की ओर से बैक खेल रही अनामिका शर्मा नें 02 गोल, अग्रिम पंक्ति की गायत्री महावर नें और साक्षी शर्मा नें 01-01 गोल किया।

प्रतियोगिता के उद्धघाटन अवसर पर मुख्य अतिथि नें अपनें उघबोद्धन में कहा कि यहां उपस्थित सभी सम्माननीय वरिष्ठजनों का मैं हार्दिक स्वागत करती हूँ, यह राजनांदगाँव के लिए गौरव की बात है कि विगत 01साल के अंतर्गत 03 बार इस प्रकार के आयोजन करनें, खिलाड़ियों को अपनें हुनर को दिखानें का मौका मिलता आ रहा है, इस प्रकार के आयोजन करानें के लिए मैं हॉकी इंडिया एवं छत्तीसगढ़ हॉकी को साधुवाद देती हुँ, साथ ही कहा कि राजनांदगाँव पुरे विश्व में हॉकी नर्सरी के नाम से जाना जाता है, यहां के खिलाड़ियों में हॉकी के प्रति एक अलग ही जूनून देखनें को मिलता है, मैं उमीद करती हूँ कि आनें वाले समय में यहां से अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी निकलेंगें जो शहर एवं प्रदेश का नाम रौशन करेगें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अंजुम अल्वी नें कहा कि टूर्नामेंट में आए 07 राज्यों के सभी खिलाड़ियों को खेलते देख बहुत अच्छा लग रहा है, राजनांदगाँव में हॉकी का माहौल शुरूआती समय से ही देखनें को मिल रहा है, उक्त आयोजन के लिए अल्वी नें आयोजन समिति व छत्तीसगढ हॉकी को साधूवाद दिया।

आयोजन समिति के सचिव व छत्तीसगढ हॉकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी नें अपनें स्वागत भाषण में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उक्त आयोजन का विस्तार से जानकारी दी, उन्होने बताया इस स्पार्धा से चयनित खिलाड़ियों का इंटरजोनल प्रतियोगिता विगत दिनों में आयोजित होगा, जिसका प्रशिक्षण शिविर पुणे में आयोजित किया जाएगा, ऐेसे आयोजन से हर खिलाड़ियों को खेल का प्रदर्शन दिखानें को मौका मिल रहा है।

इस अवसर पर अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत भी किया गया, अतिथियों नें मैदान में पहुंचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव नें व संचालन मृणाल चौबे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी नें किया।

अपराह्न में खेले गए बालक वर्ग के पहले मैच में हॉकी मध्यप्रदेश नें हॉकी गोवा को 14-01 गोल से आसानी से हरा दिया, मध्यप्रदेश की ओर से मोहम्मद अनस व तुसार परमार नें 03-03 गोल किए, वहीं प्रशांत व अहमद तौहिब नें 02-02 गोल व विवेक पाल, रितेन्द्र अलमाज खान और शुभान अैद नें 01-01 गोल किए, गोवा की ओर से शाह जफर अंसारी नें 01 गोल किया, दुसरे खेले गए रोमंचक मैच में राजस्थान नें गुजरात को 05-04 गोल से पराजित किया, दोनों ही टीमों के बीच बड़ा ही रोमांचक मैच दर्शकों को देखनें को मिला, शुरूआती समय में गुजरात के खिलाड़ियों नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात की ओर से टीम के कप्तान मंयक संस नें 01 गोल, गेना नोमन नें 02 और भदेश्वरा फेनील नें 01 गोल किया, वहीं हॉकी राजस्थान की ओर से हिमांशु नें 02 गोल, रविंदर सिंग रजवी नें 02 गोल, वहीं आदित्या यादव नें 01 गोल किया, एक अन्य खेले गए मैच में हॉकी महाराष्ट्र नें मेजबान छत्तीसगढ़ को एक रोमांचक मुकाबले में 05-04 गोल से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की, दोनों ही टीमों के बड़ा ही रोमांचक मुकाबला दर्शकों को देखनें को मिला, दोनों ही टीम एक दुसरे के गोल पोस्ट में गोल करते रहे, महाराष्ट्र की टीम नें शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच के 04थे एवं 21वें मिनट में कार्तिक रमेश पात्रे व गौरव पाटिल नें गोल करते हुए 02-00 गोल की बढ़त बनाई हुई थी जिसे छत्तीसगढ़ नें मैच के 28वें तथा 34वें मिनट में महावीर वर्मा और टीम के कप्तान आनन्द कुमार सूर्यवंशी नें गोल कर 02-02 की बराबरी पर ला दिया, वहीं महाराष्ट्र की ओर से मैच के 35वें और 43वें मिनट में कार्तिक रमेश पात्रे नें 02 गोल करते हुए 04-02 की बढत बनाई जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ के मोहित नायक नें मैच के 48वें और 55वें मिनट में लगातर 02 गोल कर 04-04 गोल की बराबरी कर ली थी, मैच के लास्ट 60वें मिनट में अर्जून नें गोल करते हुए अपनें टीम को 05-04 गोलों से जीत दिलाई।

प्रतियोगिता में खेले जा रहे मैचो में बालिका वर्ग में मैन ऑफ द प्लेयर का पुरूस्कार पहले मैच में महाराष्ट्र के तनुश्री दिनेश काडू को, दुसरे मैच में राजस्थान की कप्तान गुरजर निक्कू को, थॉमस कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ हॉकी एवं अंतर्राष्ट्रीय हैण्डबॉल खिलाड़ी श्रीमती शबनम फिरोज अंसारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

बालक वर्ग में पहले मैच में मध्यप्रदेश के तुषार परमार को, दुसरे मैच में हॉकी राजस्थान के रविन्द्र सिंह रज्वी को एवं तीसरे मैच में हॉकी महाराष्ट्र के कार्तिक रमेश पात्रे को देवेन्द्र ठाकुर डी.एस.ओ. राजनांदगाँव, ओलम्पियन मोहम्मद रियाज (चैन्नई) द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

आज के मैच बालिका वर्ग में पहला मैच प्रातः 07:00 बजे गोवा हॉकी विरूद्ध दादर एण्ड नगर हवेली के मध्य, दुसरा मैच सुबह 09:00 बजे हॉकी राजस्थान विरूद्ध हॉकी महाराष्ट्र के मध्य खेला जाएगा।

बालक वर्ग मेंसुबह 11:00 बजे हॉकी मध्यप्रदेश विरूद्ध हॉकी गुजरात, दोपहर 02:00 बजे हॉकी गोवा विरूद्ध हॉकी महाराष्ट्र, शाम 04:00 बजे हॉकी राजस्थान विरूद्ध छत्तीसगढ़ हॉकी के मध्य खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *