Headlines

मातारानी की कुटिया सामाजिक जन-कल्याण समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में किया गया वृद्ध महिलाओं का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 26 जुलाई 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर के राजकिशोर नगर में “मातारानी की कुटिया” सामाजिक जन-कल्याण समिति द्वारा विगत कई वर्षों से संचालित सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम में बिलासपुर जिला कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर वृद्धाश्रम में रह रहीं महिलाओं का पूर्ण रूप से स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आवश्यकतानुसार दवाईयां दी गई।

उक्त स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुछ महिलाओं के आँखों में परेशानी होनें की जानकारी पर वहां उपस्थित डाॅक्टरों की टीम के द्वारा पूर्ण रूप से ऑंखों में मोतियाबिंद की जांच किया गया, तथा उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

गौरतलब है कि बिलासपुर जिला कलेक्टर अवनीश शरण के द्वारा नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम बनाकर उन्हे निर्देशित किया गया है कि हमें आगामी स्वतन्त्रता दिवस तक “मोतियाबिंद मुक्त बिलासपुर” के लक्ष्य को प्राप्त करना है, जिसके परिपालन में निर्देशित टीम अपनी सम्पूर्ण निष्ठा और सराहनीय गतिविधियों से लगातार क्षेत्र में कार्यरत हैं, जिससे हर व्यक्ति की ऑंखों में पीड़ामुक्त रोशनी हो और उनका जीवन खुशहाल रहे।

उपरोक्त स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम में मातारानी की कुटिया वृद्धाश्रम संचालिका श्रीमति नीतू दुबे के साथ सहायक नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रीमति अंजली पटेल, सहायक नेत्र विशेषज्ञ सामनतन टण्डन, आर.एच.ओ. गेसपाल साहू, श्रीमति अर्चना सूर्यवंशी तथा सभी उन्नीस लाभार्थी वृद्ध महिलाएं सहित अन्य लोग प्रमुखता से उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को सम्पन्न किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *