Headlines

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली का समीक्षा बैठक राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव के मुख्य आतिथ्य में हुई संपन्न

मुंगेली, छत्तीसगढ़। सोना बारमते। 01अगस्त 2024

उपरोक्त अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव नें समस्त स्काउटर गाइडर को जिला में स्काउटिंग की गतिविधियों को बढ़ानें और प्रत्येक विद्यालयों में कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर दल संचालित हो तथा अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ें और सक्रियता आए इस ओर भी कसावट लानें के लिए जिला के पदाधिकारियों को निर्देशित किए।

बैठक में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लोरमी दिलीप सिंह राजपूत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पथरिया पी.एस. बेदी, जिला संघ सदस्य जेठमल कोटड़िया, पी.एम. श्री दाउपारा स्कूल के प्राचार्य डॉ. आई.पी. यादव, वरिष्ठ स्काउटर राजेन्द्र दिवाकर, जिला सचिव आकाश परिहार, डी.ओ.सी. गाइड रोहिणी ठाकुर, डी.ओ.सी. मोरजध्वज सप्रे, डी.टी.सी. अमित गुप्ता, प्रीति खालसा सहित जिला के अन्य पदाधिकारी, स्काउटर, गाइडर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *