रायपुर, छत्तीसगढ़। 02 अगस्त 2024
सरकार अब माई-बाप है, वह कानून बनाती है ताकि आम जनता इसके दायरे में रहे, लेकिन इस कानून को मानना या ना मानना, उसकी मर्जी!!!
इन कानूनों में भी इतनें चोर दरवाजे पर जरूर रखे जाते हैं कि समाज का वह प्रभुत्वशाली वर्ग इसका आसानी से उल्लंघन कर सके, जिसके सहारे ये सरकार टिकी होती है।
कॉर्पोरेट अडानी और मोदी-साय की सरकार के बीच यही रिश्ता है, जो हसदेव के मामले में साफ-साफ दिखता है, हसदेव के स्थानीय आदिवासी समुदायों के जबरदस्त विरोध और इस विरोध को कमजोर करनें के लिए प्रशासन द्वारा खनन प्रभावित गांवों की जबरदस्त घेराबंदी के बीच हसदेव अरण्य वन क्षेत्र में स्थित तीसरे कोयला ब्लॉक परसा एक्सटेंशन में उत्खनन शुरू करनें के लिए आज जन सुनवाई हो रही है, यह जन सुनवाई भी उस गांव में हो रही है, जो खनन प्रभावित नहीं है और उस पर्यावरण प्रभाव आंकलन रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है, जो वर्ष 2019 की है और पर्यावरण मंत्रालय के नियमों के अनुसार ही, जिसकी कोई वैधता नहीं है, लेकिन अडानी की सेवा में मोदी-साय राज में कोई नियम-कायदे आड़े नहीं आते।
उल्लेखनीय है कि हसदेव अरण्य के जंगलों को ‘मध्य भारत का फेफड़ा’ कहा जाता है, जिसकी देश-दुनिया में जलवायु और पर्यावरण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका है, कॉर्पोरेट लूट के लिए आज ये जंगल अडानी के निशाने पर है और मोदी-साय राज की पूरी ताकत अडानी के साथ खड़ी है, इसी क्रम में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक द्वारा हसदेव अरण्य की कटाई के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के जरिए मोदी सरकार नें यह नया ज्ञान बघारा है कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखनें के लिए हसदेव में पेड़ों की कटाई जरूरी है! इसके साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि हसदेव में पहले ही 94,460 पेड़ काटे जा चुके हैं, जिसकी एवज में 53,40,586 पेड़ लगाए गए हैं, अब 2,73,757 पेड़ और काटे जाएंगे।
इस प्रकार हसदेव क्षेत्र में अडानी को कोयला उत्खनन के लिए अनुमति देनें के लिए इतनी कसरत की जा रही है कि पर्यावरण संतुलन के लिए ही जंगलों को खतरा बताया जा रहा है, मोदी-साय राज में अडानी परस्ती का इससे ज्यादा हास्यास्पद उदाहरण और कुछ नहीं हो सकता, इन आंकड़ों को वैज्ञानिक शोध के आधार पर आसानी से चुनौती दी जा सकती है, भारतीय वन्य जीव संस्थान के अनुसार हसदेव के वन क्षेत्र की सघनता प्रति हेक्टेयर 400 हैं, इसके आधार पर सरकार के इस दावे को ठुकराया जा सकता है कि चालू दो कोयला खदानों के लिए केवल 94,460 पेड़ ही काटे गए है, लगभग 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले दो खदानों के लिए पेड़ों की कटाई की वास्तविक संख्या 16 लाख तक पहुंचती है, जबकि मोदी सरकार केवल 06% पेड़ों की कटाई की बात ही स्वीकार कर रही है।
इसी प्रकार प्रस्तावित परसा एक्सटेंशन परियोजना लगभग 1750 हेक्टेयर वन क्षेत्र में फैली हुई है, जहां पेड़ों की संख्या का वास्तविक अनुमान 07 लाख है, लेकिन सरकार केवल 2,73,757 (39.11%) पेड़ों की कटाई की ही घोषणा कर रही है, स्पष्ट है कि वास्तविक वन विनाश को छुपानें के लिए ही पेड़ों की कटाई के फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं, इस वन विनाश की भरपाई के लिए वृक्षारोपण के नाम पर दिए जा रहे आंकड़े भी इतने ही फर्जी है।
वैज्ञानिक तरीके से एक एकड़ में अधिकतम 2000 पौधों का रोपण हो सकता है, पीईकेबी खदान के लिए पेड़ों की कटाई से हुए नुकसान के लिए जिन 53.40 लाख से अधिक पौधों को लगानें का दावा किया जा रहा है, उसके लिए न्यूनतम 2670 एकड़ (लगभग 1,168 हेक्टेयर) भूमि की जरूरत होगी, यह पेड़ कहां लगे हैं, खनन प्रभावित लोगों को नहीं मालूम, मोदी सरकार बतानें के लिए तैयार नहीं, ताकि कोई स्वतंत्र एजेंसी सरकार के इस दावे की जांच पड़ताल कर सके! पौधारोपण के इसी अनुपात का पालन किया जाएं, तो परसा एक्सटेंशन के लिए पेड़ों की कटाई से होनें वाले पर्यावरणीय नुकसान की भरपाई के लिए इस सरकार को 01.55 करोड़ पौधे लगानें होंगे, इसके लिए कम से कम 7750 एकड़ भूमि (लगभग 3100 हेक्टेयर) की जरूरत पड़ेगी, यह भूमि कहां से आएगी, इस पर भी सरकार मौन है।
कथित वृक्षारोपण का पूरा मामला एक बड़ा गड़बड़झाला है, वैसे इस सरकार को इतना भी ज्ञान नहीं है कि पेड़ नहीं, बल्कि पौधों का रोपण होता है, जो सहीं देखभाल के साथ दसियों साल बाद युवा होकर फल-फूल देनें वाले पेड़ बनते हैं, वन क्षेत्र प्राकृतिक होते है और इसके आधार पर बननें वाली जैव-विविधता और पर्यावरण पारिस्थिति की तंत्र का निर्माण करती है।
कथित वृक्षारोपण जो दरअसल पौधा रोपण होता है, इस प्रकृति का और पेड़ों की कटाई से होनें वाली पारिस्थितिकी के नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती, हसदेव के जंगलों के विनाश के बदले किया जानें वाला कोई भी मानव निर्मित जंगल देश दुनिया की पारिस्थितिकी को बनानें वाले फेफड़े का निर्माण नहीं कर सकता, परसा एक्सटेंशन कोल ब्लॉक से निकलनें वाला कोयला राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम को दिया जाएगा, राजस्थान सरकार के अनुसार उसे अपनें कोयला आधारित पावर प्लांटों को चलानें के लिए हर साल लगभग 200 लाख टन कोयले की जरूरत है, लेकिन इससे परसा एक्सटेंशन कोल ब्लॉक में उत्खनन का औचित्य सिद्ध नहीं किया जा सकता, क्योंकि उसकी जरूरत वर्तमान में चल रहे दो कोयला खदानों से पूरी हो जाती है, फिर राजस्थान सरकार जिस गति से सौर ऊर्जा परियोजनाओं को बढ़ा रही है, 06 साल बाद कोयला आधारित बिजली पर उसकी निर्भरता पूरी तरह समाप्त हो जानें वाली है, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का जवाब अडानी परस्ती का एक नमूना है, परसा एक्सटेंशन का कोयला राजस्थान सरकार की जरूरत के लिए नहीं बल्कि आदमी की तिजोरी के लिए जरूरी है, जिसने पिछले दस सालों में वर्तमान में चालू दो खदानों से ही 28000 करोड़ रुपयों की कोयला चोरी की है।