बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 10 अगस्त 2024
सोना बारमते की रिपोर्ट…
भारतीय खेल प्राधिकरण भोपाल के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में इण्टर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता त्रिवेंद्रम (केरल) के लिए 08 अगस्त 2024 को स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम, रायपुर में राज्य के सभी खेलों इंडिया लघु केन्द्र/ खेलो इंडिया एक्सलेंस फुटबॉल के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया गया।
उपरोक्त चयन ट्रायल में खेलो इंडिया लघु फुटबॉल कसडोल से पंद्रह खिलाड़ियों नें भाग लिया था।
उक्त चयन ट्रायल में चयन समिति द्वारा खेलो इंडिया लघु केन्द्र, कसडोल से ग्यारह खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार कर त्रिवेंद्रम (केरल) में होनें वाले इण्टर साईं फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयन किये है।
उपरोक्त प्रतियोगिता तिथि की जानकारी संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, रायपुर द्वारा पृथक से दी जाएगी।
कलेक्टर दीपक सोनी नें सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
चयन ट्रायल में लघु केन्द्र, कसडोल, जिला बलौदाबाजार भाटापारा से चयनित खिलाड़ियों में सब जूनियर बालक वर्ग में साहिल पैकरा, निखिल साहू, शिवम पाल,उमंग साहू, इंद्रजीत साहू एवं जूनियर बालक वर्ग में लोकेश साहू, पीयूष पाल, यश यादव,आदित्य राव तथा इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में झरोखा साहू एवं पूजा साहू है।
जिला खेल अधिकारी प्रीति बंछोर, प्रभारी नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण कसडोल के आलोक मिश्रा, शा.उ.मा. वि. बोरसी के व्यायाम शिक्षक संतोष साहू, फुटबॉल कोच राघवेन्द्र राव पवार नें भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है, साथ ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।