खैरागढ़, छत्तीसगढ़। 10 अगस्त 2024
✒️✒️ सोना बारमते की रिपोर्ट…
🌍📡…किशोरी बालिकाओं को पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनी अधिनियम की दी गई जानकारियाँ…
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत छुईखदान विकासखण्ड में महिला बाल विकास विभाग द्वारा परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे के निर्देशन में महिला वैधानिक सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसके तहत ग्राम झुरानदी के हाईस्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे अधिवक्ता रज्जू महोबिया एवं अधिवक्ता गजाला निशा द्वारा 14 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को पास्को एक्ट, गुड टच बैड टच, घरेलू हिंसा अधिनियम, एवं अन्य महत्वपूर्ण कानूनी अधिनियम की जानकारी दी गई ताकि बालिकाए अपने कानूनी अधिकारों से परिचित एवं सजग रह सकें।
महिला बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक खेमीन ध्रुव एवं ऋतु गुप्ता द्वारा महिला एवं बालिकाओं के लिए विभाग द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गई एवं इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, और अधिक से अधिक पौधा लगानें के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पर्यवेक्षक ऋतु गुप्ता नें इस कार्यक्रम में शामिल अधिवक्ता एवं स्कूल प्रबंधन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग हेतु आभार प्रकट किया धन्यवाद ज्ञापित किया।