बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 16 अगस्त 2024
रेशमा लहरे, गीता सोन्चे की संयुक्त रिपोर्ट...
78वीं स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय महापर्व को सम्पूर्ण भारत वर्ष में सभी वर्ग के लोगों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, तथा सभी लोगों नें अपने-अपनें व्यवस्था अनुसार एक-दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए मिठाईयां बांटी।
इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (NHRSJC) परिवार के सदस्यों द्वारा महिला वृद्ध आश्रम बहतराई रोड में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, साथ ही वहां उपस्थित बुजुर्ग माताओं को रोजमर्रा में काम आनें वाले सामानों का पैकेटों का सामूहिक वितरण कर उन्हें दोपहर का भोजन करवाया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मृत्युंजय यादव प्रदेश अध्यक्ष (यूथ), अजय अग्रवाल जिला अध्यक्ष, श्रीमती अंचल अगिचा जिला अध्यक्ष (महिला), विशाल रॉय जिला अध्यक्ष (खेल परकोस्ट), विशाल जेशवाल जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती मोना सिंह जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती नेहल देसाई जिला उपाध्यक्ष, श्रीमती मधुबाला सिंह जिला उपाध्यक्ष, लालेंद्र सिंह महासचिव, विजय गुप्ता सचिव, महेश अग्रवाल सचिव, पवन वर्मा सचिव, श्रीमती पूर्णिमा कश्यप सचिव, गौरव शर्मा, अनिष सोनकर सहित सभी सदस्य/पदाधिकारी सामिल रहे।
जय-हिन्द… वन्दे-मातरम…
मृत्युंजय यादव, प्रदेश अध्यक्ष (यूथ), छतीसगढ़ राज्य