Headlines

सुभाषचन्द्र बोस नेता जी की पुण्यतिथि पर सहृदय विनम्र श्रद्धांजलि सहित विशेष लेख

✒️✒️ पुण्यतिथि पर सहृदय नमन…

✒️✒️ नेताजी सुभाष बाबू…

लखनऊ, उत्तरप्रदेश। 19 अगस्त 2024

  • 18 अगस्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस // पुण्यतिथि।

जन्म : 23 जनवरी 1897
मृत्यु : 18 अगस्त 1945

18 अगस्त 1945 के बाद का सुभाषचन्द्र बोस का जीवन और मृत्यु आज तक अनसुलझा रहस्य बना हुआ है

18 अगस्त 1945 को उनके अतिभारित जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, यह दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी, उसमें नेताजी मृत्यु से सुरक्षित बच गए थे या नहीं, इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

हालाँकि उनके अधिकतर समर्थक मुख्यतः बंगाल में, इस समय को तथ्यहीन और मृत्यु के कारण नहीं होना बताकर अस्वीकार करते हैं।

उनके निधन के कुछ ही घण्टों में षड्यन्त्रकारी सिद्धान्त प्रकट होनें लगे और तत्पश्चात लम्बी अवधि तक जारी रही एवं बोस के बारे में सामरिक मिथकों को अस्तित्वमय बनाते रहे, स्वतन्त्रता के बाद भारत सरकार जाँच के लिए तीन बार आयोग गठित किए, जिनमें से दो नें विमान दुर्घटना में मौत की पुष्टि की, लेकिन तीसरे के अनुसार बोस नें अपनें आप को नकली मौत दी।

यह रिपोर्ट को सरकार नें बिना किसी कारण के अस्वीकृत कर दी।

नेताजी दृढ इच्छाशक्ति वाले व्यक्ति थे, उनके राष्ट्रवादी दृष्टिकोण नें उन्हें भारत का नायक बना दिया।

✒️✒️ ए.के. सिंह, आर.के. सिंह की संयुक्त रिपोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *