बिल्हा/बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 20 अगस्त 2024
✒️✒️ रेशमा लहरे, गीता सोन्चे की संयुक्त रिपोर्ट…
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा विगत दिवस 01 अगस्त 2024 को दिए गए आरक्षण सम्बन्धी निर्णय अनुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आरक्षण कोटा में कोटा क्रिमीलेयर एवं वर्गीकरण के फैसले के विरोध में दिनांक 21 अगस्त 2024 को सम्पूर्ण भारत बंद करनें के आह्वान के तहत उसके समर्थन में आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा के सदस्यों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बिल्हा को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए निवेदन करते हुए नगर बंद का सूचना सौंपा गया।
तत्पश्चात थाना प्रभारी बिल्हा तथा चेम्बर ऑफ काॅमर्स एवं व्यापारी संघ बिल्हा को सूचना पत्र के माध्यम से उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी दिए और बंद में सहयोग करनें का निवेदन किया।
सूचना पत्र सौंपनें वालों में प्रमुख रूप से अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह मरकाम (सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा), युवा प्रभाग अध्यक्ष महासिंह नेताम (सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा), जिला उपाध्यक्ष घरेलू राम ध्रुव (सर्व आदिवासी समाज परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा), जिला मिडिया प्रभारी मोहन मरावी, मोहन फरवी, संयुक्त सचिव सूर्यवंशी, शिक्षा समिति बिलासपुर
लक्ष्मन मरावी, राकेश राज शहर अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।