Headlines

शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे का जिला स्तरीय बैठक सिमगा के रेस्ट हाउस में हुआ संपन्न

📡 जनहित के मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ेगी शिवसेना- मनहरण साहू..

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 22 अगस्त 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

आज बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू के नेतृत्व में जिला स्तरीय बैठक सिमगा के रेस्ट हाउस में रखा गया, जिस बैठक में प्रदेश महासचिव तथा बलौदाबाजार जिला प्रभारी एच.एन. सिंह पालीवार उपस्थित हुए, प्रदेश महासचिव नें सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को पार्टी की गतिविधियों के बारे में मार्गदर्शित करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दों को लेकर आम जनता के बीच जाएं और शासन प्रशासन से सर्व सुविधा की मांग करते हुए जनहित के लिए लड़े और लोगों को उनका हक अधिकार दिलाएं, शिवसेना का असली कर्तव्य लोगों की सेवा है, जन सेवा को लगातार शिव सैनिक बनकर करते रहें।

इस दौरान उपस्थित जिला अध्यक्ष मनहरण साहू नें बलौदाबाजार जिला के विभिन्न प्रकार के समस्याओं जैसे बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, बिजली, सड़क, पानी की सुविधा एवं सभी क्षेत्रों में अवैध रूप से दारू, गांजा, सट्टा एवं अन्य नशा पदार्थों का क्रय-विक्रय के बारे में अवगत कराते हुए सभी मुख्यालय में आवेदन दें, नशा पदार्थ पर रोक नहीं होनें पर प्रदर्शन करें, वहीं महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू नें भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए महिला वंदन योजना में सभी महिलाओं को उनका लाभ नहीं दिया जा रहा है।

जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा नें कहा कि किसानों को समय में सरकारी दुकान के द्वारा खाद-बीज उपलब्ध नहीं होता जो कि खाद बीज प्राइवेट दुकानों से किसान ₹100/- ₹50/- एक्स्ट्रा देकर खाद-बीज को खरीद रहे हैं।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव तथा बलौदाबाजार जिला प्रभारी सम्माननीय एच.एन. सिंह पालीवार, बलौदाबाजार जिला अध्यक्ष मनहरण साहू, जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, महिला सेना जिला अध्यक्ष गंगोत्री साहू, जिला उपाध्यक्ष द्रोपती मानिकपुरी, जिला सचिव, बलौदा बाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु, जिला कार्यकारिणी सदस्य यादराम साहू, मिर्जा सुहैल, कोमल साहू, मनोज यादव, ब्लॉक अध्यक्ष हरीश, ब्लॉक उपाध्यक्ष गब्बर सांवरा, इंदल सिंह, दौलत यादव, आदिल सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *