Headlines

“ए.आई.एम.सी.” देश भर के पत्रकार और पत्रकारिता के हित में आई.एफ.एस.एम.एन. नें बढ़ाया एक और महत्वपूर्ण कदम

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 25 अगस्त 2024

📡 newchhattisgarh.com

✒️✒️ संजय मिश्रा…

सम्पूर्ण भारत वर्ष के राजधानी दिल्ली सहित सभी प्रदेशों में लघु और मध्यम वर्ग के समाचार पत्रों तथा पत्रकारों की मुख्य समस्याओं को ध्यान में रखकर उन समस्याओं के बेहतर समाधान के लिए इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स की राष्ट्र स्तरीय टीम माननीय श्रीमती पुष्पा पांड्या जी के नेतृत्व में एक बार फिर से संघर्ष के लिए पूर्ण रूप तैयार होकर मैदान पर उतर चुकी है।

इस संघर्षपूर्ण क्रियाकलापों के परिपालन में उक्त संगठन के संस्थापक/अध्यक्ष सहित देश भर के अलग-अलग राज्यों से पदाधिकारी गण और सदस्यों नें आज गुगल के माध्यम से छठवीं ऑनलाइन बैठक कर आगमी 21 तथा 22 सितम्बर को राजधानी दिल्ली में होनें वाले ऑल इण्डिया मीडिया कान्फ्रेंस के लिए उच्च स्तरीय कार्ययोजना बनानें के संदर्भ में विस्तृत चर्चाएं की।

गौरतलब है कि वर्तमान समय में सम्पूर्ण भारत वर्ष के समस्त लघु और मध्यम वर्ग समाचार पत्र, पत्रकार बंधु और उन शोषित, पीड़ित पत्रकारों का संगठन जो कि विगत कई वर्षों से लगातार अनेकानेक समस्याओं जैसे कि सुरक्षा संबंधी, विज्ञापन संबंधी, मूलभूत सुविधा संबंधी और मान-सम्मान संबंधी आदि से अत्यधिक परेशान हैं, ऐसे में भारत देश के बड़े पत्रकार संगठनों में शुमार आई.एफ.एस.एम.एन. के द्वारा उनके हक और अधिकारों को पुन: ससम्मान दिलाए जानें का बीड़ा उठाया गया है, जो कि स्वत: ही एक महत्वपूर्ण और अविस्मरणीय कदम है।

आगामी ऑल इंडिया मीडिया सम्मेलन में उक्त व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करनें के लिए संगठन के संस्थापिका श्रीमती पुष्पा पांड्या सहित डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय, श्रीमती मंजू सुराना, सर्वश्री अरुण गोयल, शीबू खान, डॉ. वंदना गुलिया, बी.एस. देशपांडे, डॉ. कमल झुनझुनवाला, एम.के. मोदी, वाय.के. नारायणपुरकर, मुशीर अहमद खान, धीरज कुमार कुशवाहा, पार्था रॉय, मैथियोली राजा, मुकेश गोयल, महादेव कुमार व्यास, संजय मिश्रा, प्रतीक सिंह आदि लोग दिन-रात एक करके कड़ी परिश्रम से संगठन के मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति में अपना सर्वस्व लगा दिए हैं, तथा देश के सभी पत्रकार और पत्रकारिता के हित में क्रांतिकारी रूप से कार्य करनें के लिए संकल्पित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *