📡 वर्षों से चल रही भूमि चयन की प्रक्रिया पूर्ण हुई….
✒️✒️ सोना बारमते…
पाली/कोरबा, छत्तीसगढ़। 31 अगस्त 2024
बहुप्रतीक्षित व्यवहार न्यायालय के खुद का भवन निर्माण के लिए भूमि तलाश की प्रक्रिया वर्षों बाद पूर्ण होनें और निर्माण का मार्ग प्रशस्त होनें को लेकर अधिवक्ता संघ पाली नें खुशी जाहिर करते हुए प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पाली में विगत वर्ष 2007 से संचालित व्यवहार न्यायालय सामुदायिक भवन में संचालित होता आ रहा है, जो अत्यंत जीर्ण-शीर्ण स्थिति में आ चुका है, वहीं अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ताओं के साथ पक्षकारों के बैठनें के लिए भी पर्याप्त स्थान नहीं है, जबकि प्रतिदिन दर्जनों पक्षकार उक्त न्यायालय में उपस्थित होते है।
व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि की तलाश पिछले एक दशक से चल रही थी, जिसके चयन की प्रक्रिया अब जाकर पूर्ण हो पाई है, जिसे लेकर स्थानीय अधिवक्ता संघ नें खुशी जाहिर की है।
अधिवक्ता राजेश राठौर नें बताया कि न्यायालय भवन निर्माण के लिए पोड़ी, सैला, पाली में चिन्हांकित भूमियों में से माननीय उच्चतम न्यायालय के मंशानुरूप नगर में संचालित राजस्व न्यायालय तहसीलदार एवं एसडीएम कार्यालय के समीप शासकीय घास मद की भूमि खसरा नंबर- 303, रकबा- 0- 550 हेक्टेयर को विधिवत प्रस्तावित कर व्यवहार न्यायालय भवन के लिए जिलाधीश कोरबा नें आबंटित किया है, जिसके लिए दावा आपत्ति भी मंगाया गया था, जिस हेतु उक्त भूमि पर वर्षों पूर्व से संचालित बीडीएम महाविद्यालय की ओर से आपत्ति पेश किया गया था, लेकिन अपर्याप्त दस्तावेज के कारण दावा आपत्ति खारिज कर दिए जानें से न्यायालय भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया, वहीं नगर पंचायत द्वारा भी अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
इस प्रकार चयनित जगह पर न्यायालय भवन निर्माण और इसके संचालन से पक्षकारों और अधिवक्ताओं को सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र एवं नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा, न्यायालय भवन के लिए राजस्व कार्यालय के पास भूमि आबंटन को लेकर अधिवक्ता संघ पाली नें खुशी जाहिर करते हुए जिलाधीश, स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नगर पंचायत का धन्यवाद ज्ञापित किया है।