✒️✒️ रेशमा लहरे, गीता सोन्चे की संयुक्त रिपोर्ट…
रायपुर, छत्तीसगढ़। 12 सितम्बर 2024
जनसंपर्क के क्षेत्र में लोकप्रिय संस्था पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी आफ इंडिया रायपुर चैप्टर की सामान्य सभा की बैठक 10 सितंबर 2024 को संपन्न हुई, बैठक में रायपुर चैप्टर के चैयरमेन डॉ. शाहिद अली की अध्यक्षता में पुर्नगठित नई कार्यकारिणी घोषित की गई, जिसमें चैप्टर चेयरमैन डॉ. शाहिद अली, उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मंडावी, सचिव डॉ. कुमार तोप्पा, सह-सचिव सुश्री सोनाली दत्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. दानेश्वरी संभाकर, कार्यकारिणी में सर्वश्री मिलिंद खेर, विकास शर्मा, सुश्री रुखसार परवीन, भुपेश त्रिपाठी, सुश्री रितुलता तारक, डॉ. राहुल तिवारी बनाए गए हैं।
वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इक़बाल नें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
सामान्य सभा की बैठक में चैप्टर के आगामी आयोजनों की रुपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा जनसंपर्क प्रोफेशनल्स के लिए मासिक संगोष्ठियां आयोजित करनें पर बल दिया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इक़बाल नें नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जनसंपर्क के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों तथा नए आयामों को आगे बढ़ानें की बात कही।
इस अवसर पर संजय नैयर, डॉ. अदिति नामदेव, पियूष शर्मा, वेद कुमार सिंह, सुश्री निशु, बृजेश तिवारी सहित अनेक लोगों नें सभा को संबोधित किया।
डॉ. शाहिद अली
चैयरमेन
पी.आर.एस.आई. रायपुर चैप्टर