✒️✒️ गीता सोन्चे की रिपोर्ट…
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 12 सितम्बर 2024
छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के तत्वाधान में बिलासपुर जिला क्षेत्र के समस्त कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा आज दिनांक 12 सितम्बर 2024 को जिला कलेक्टर, उप-पंजीयक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर, संयुक्त पंजीयक, जिला विपणन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से ऑपरेटर संघ के द्वारा 18 सितम्बर 2024 से अनिश्चितकालीन आंदोलन में जानें की सूचना दिया गया।
विगत वर्ष 2007 से सेवा में कार्यरत तकरीबन 2733 कम्प्यूटर ऑपरेटर इस आंदोलन में सम्मिलित होंगे, धान खरीदी कंप्यूटर ऑपरेटरों को लगातार 17 वर्षों से कार्य करनें के बावजूद भी वर्तमान समय तक उनका विभाग तय नहीं किया गया और ना ही निमितिकरण किया गया, साथ ही साथ 27% वृद्धि का लाभ भी अभी तक नहीं दिया जा रहा है, संविदा वेतनमान से ₹23,350/- अगस्त 2023 से प्रदान किया जाए, इसी संदर्भ में आज बिलासपुर जिला क्षेत्र के ऑपरेटर संघ द्वारा ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन सौंपनें वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पवन निर्मलकर, प्रदेश संयोजक विद्या शंकर यादव, बिलासपुर जिला अध्यक्ष दुखू राम बांसवाड़े, जिला उपाध्यक्ष सुनील कश्यप, प्रदेश सदस्य विवेक शर्मा, जिला सदस्य आशीष सिंह, विकास शर्मा, कृष्ण कुमार, सुनील तिवारी, जय शुक्ला, नोहर पटेल, नारायण साहू सहित तखतपुर, मस्तूरी, बिलासपुर, सीपत, बिल्हा, बेलतरा, रतनपुर, लोहर्सी तथा कोटा क्षेत्र के आपरेटर गण उपस्थित रहे।