सरगांव/मुंगेली, छत्तीसगढ़। 01 अक्टूबर 2024
✒️✒️ सोना बारमते…
विकसित भारत के निर्माण में असाक्षरता एक बड़ा रुकावट है, जिसे उल्लास कार्यक्रम के माध्यम से माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश से निरक्षरता को जल्द ही समाप्त करनें का लक्ष्य रखा गया है, उक्त विचार भाजपा सरगांव मण्डल अध्यक्ष कैलाश सिंह ठाकुर नें अपनें उद्बोधन में कहा।
ज्ञात हो कि उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड पथरिया में वालेंटियर के माध्यम से असाक्षर को साक्षर बनाने हेतु वालेंटियर्स का प्रशिक्षण चल रहा है।
प्रशिक्षण के पहले चरण में सेजेस सरगांव में सरगांव बालक, सरगांव कन्या, चुनचुनिया, किरना, बैतलपुर, मदकू, बासीन, खुटेरा, हिंच्छापुरी, बदरा ब के 150 स्वयं सेवी शिक्षक वालेंटियर का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ है।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश ठाकुर अध्यक्ष भाजपा मंडल सरगांव, अध्यक्षता परमानंद साहू अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव, विशिष्ट अतिथि रणजीत सिंह हुरा प्रदेश कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा, राम जुड़ावन साहू अध्यक्ष एस.एम.डी.सी. सेजेस सरगांव, संस्था प्राचार्य डॉ. स्नेहलता चंद्रा थे।
प्रशिक्षण में साक्षरता असाक्षर के लिए, समाज व देश के लिए जरूरी क्यो, कक्षा संचालन, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान, 200 घण्टे अध्यापन, जीवन कौशल विकास सहित सभी बिंदुओं पर गंभीरता से प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही प्रशिक्षण में असाक्षर हेतु संदर्शिका, कॉपी व वालेंटियर के लिए फोल्डर, पेन, कॉपी व मार्गदर्शिका का वितरण अतिथियों के हाथों वितरित किया गया है।
इस अवसर पर प्रशिक्षण के प्रभारी ए.बी.ई.ओ. यतेंद्र भास्कर, ए.बी.ई.ओ. एन.आर. ध्रुव, डी.आर.जी. नारायणी कश्यप, प्रशिक्षक गजानन सिंगरौल, मोहन कश्यप, ईश्वर जायसवाल, अशोक सोनवानी, नीतू कौशिक, मोतीलाल अनन्त, बलजीत सिंह कांत, प्रवीण कोशले, सी.ए.सी. रेखराम राजपूत की महती भूमिका में उपस्थित रहे।