बलौदाबाजार, छत्तीसगढ। 08 अक्टूबर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
बलौदाबाजार जिला अंतर्गत कसडोल के प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन द्वारा केंसर पीड़ित परिवार को भी बक्सा नहीं गया, सितम्बर 2023 को केंसर पीड़ित शिक्षिका श्रीमती हेमलता साहू के पति हेमलाल साहू से 02लाख 50हजार रूपयों की मेडिकल बिल की स्वीकृति हेतु 50हजार रूपए रिश्वत की मांग किया गया तथा मांग करनें पर तत्काल 50हजार रूपए नगद राशि बिल स्वीकृत हेतु प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन को दिया गया।
परंतु 04-05माह पश्चात रमाकांत देवांगन के मोबाइल फोन नंबर +91 62688 20217 के माध्यम से बिल स्वीकृति के लिए संपर्क किया गया तब उपरोक्त व्यक्ति द्वारा कमेटी का गठन होनें के पश्चात बिल स्वीकृत होगा कह कर गोल-मोल जवाब देनें लगा तदुपरांत हेमलाल साहू द्वारा बोला गया कि पैसा दिए है तो कमेटी गठन वाली क्या बात है, बिल तो आप के द्वारा तत्काल एक-दो महीनें में ही स्वीकृत हो जाएगा बोले थे, जिस पर रमाकांत देवांगन द्वारा कोई जवाब नही दिया गया, वहीं बिल स्वीकृति हेतु राशि लेनें के पश्चात आज तक मेडिकल इलाज की बिल की राशि नहीं मिल पाई है।
ज्ञात हो कि श्रीमती हेमलता साहू शिक्षिका (एल.बी.) बलार रोड निवासी, डॉक्टर कन्हैया लाल शर्मा शासकीय आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल में पदस्थ थीं, जिनकी मृत्यु दिनाक 28/10/2023 को हो चुकी है, परंतु आज तक पीड़ित परिवार को शासन से मिलनें वाली मेडिकल बिल की राशि आज तक प्राप्त नहीं हो सकी है।
इस प्रकार की जानकारी नान ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर में दी गई है, जिसमें पुष्टि के लिए संबंधित अधिकारी से बात किए हैं जो इस प्रकार है…
📡 पीड़िता के द्वारा आप पर आरोप लगाया जा रहा है कि आपनें ₹50,000/- बिल पास करनें हेतु लिए है, इस पर आप क्या कहेंगे…?
जवाब- अभी तक मेरे द्वारा किसी भी प्रकार के कोई भी पैसों का लेनदेन नहीं किया गया है, यह मुझे फसानें की साजिश है।
प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी “रमाकांत देवांगन“