बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 13 अक्टूबर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
कुछ दिन पहले जिलाधीश के पास एक आवेदन समाज के द्वारा तथा पालक के द्वारा दी गई थी, जिसमें लापता बालक लव कुमार ध्रुव के लिए सर्व आदिवासी समाज, माता-पिता के तरफ से पतासाजी का निवेदन किया गया था।
लापता बालक लव कुमार ध्रुव जो कि अर्जुनी के छात्रावास से दिनांक 03 अक्टूबर 2024 से लापता था, जिसकी पतासाजी लगातार संबंधित विभाग, परिजनों तथा पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा था, लेकिन विगत दिवस अचानक ही लापता बालक लव कुमार ध्रुव अपनें घर पहुंच गया, जिसे देखते ही माता-पिता और परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई, हालांकि बालक लव कुमार ध्रुव के लापता से संबंधित कुछ राजनीतिक बातें, कुछ सामाजिक बातें तथा कुछ प्रशासनिक स्तरीय बातें भी क्षेत्र में लगातार हो रही थी तथा लगातार संबंधित विभाग और पुलिस प्रशासन के ऊपर अनेंक प्रकार के सवाल भी उठ रही थी कि आखिर कैसे और क्या हो गया…?
उपरोक्त सभी तरह की अटकलें आज बालक के घर आते ही खत्म हो गई और गहमा-गहमी का माहौल शांत हो गया तथा खुशी हर स्वरूप में दिखाई देनें लगा और संबंधित विभाग को भी तत्काल इसकी जानकारी दे दी गई, छात्रावास के अधीक्षक द्वारा भी बच्चे एवं परिवार को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की गई।
हालांकि मामला थानें पर दर्ज है और अब इसकी प्रक्रिया भी आगे पूरी की जाएगी, फिलहाल किस तरह की बातें हैं और क्या हुई इस बीच में बालक कहां था, कैसे था,और कैसे वहां से निकला और क्यों निकला और आज अचानक कैसे आया, क्या किसी नें लाया…? यह पूरी बातें आगे के अंक में प्रकाशित की जाएगी….
तब तक बनें रहें हमारे साथ…
Newchhattisgarh.com