बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 22 अक्टूबर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
नगर सिमगा में विगत दिवस शिवनाथ हॉस्पिटल न्यू बस स्टैंड रायपुर रोड का भव्य शुभारंभ हुआ, जहां पर चौका-आरती, श्री गणेश पूजन कर नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर के द्वारा रीबन काटकर शिवनाथ हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ किया गया।
उपरोक्त भव्य शुभारंभ में समस्त पार्षदगण व नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामलाल साहू जी, डॉ मोहन लाल साहू, डॉ. गुहाराम साहू, डॉ. चंदू साहू, डॉ. नायक, डॉ. नीलमणि शर्मा, डॉ. शामित, डॉ. दीपक, दिनेश साहू मेडिकल, एवं शिवनाथ हॉस्पिटल डॉक्टर इंचार्ज डॉ. ए.बी. कर सहित कार्यक्रम में सैकड़ों डॉक्टर उपस्थित रहे।
इस शुभारंभ के सुअवसर पर शिवनाथ हॉस्पिटल के संचालक श्रीमति सीमा-बलराम वीर गंजीर नें शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा मे दी जानें वाली सुविधाओं के विषय पर संवाददाता से विस्तृत चर्चा कर बताया कि शिवनाथ हॉस्पिटल सिमगा में 24 घंटे एम.डी. डॉक्टर की उलब्धता तथा समस्त रोगों का उपचार बेहद कम व किफायती दर पर समस्त सुविधाओं के साथ उपलब्ध रहेगी।
माननीय नगर अध्यक्ष भागवत सोनकर जी व पार्षदगणों नें हॉस्पिटल की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि नगर में सर्विविधायुक्त अस्पताल की नितांत आवश्यकता थी, जिससे गरीब असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों को इसका सीधा-सीधा फायदा और किफायती इलाज की सुविधा मिल पाएगी।