रायपुर, छत्तीसगढ़। 15 नवम्बर 2024
✒️✒️ newchhattisgarh.com…
छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर स्थित वृंदावन सभागृह में आज वक्ता मंच द्वारा “अलंकरण समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में राज्य भर के 101 विभूतियों का सम्मान किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर निवासी श्रीमती अरुणिमा मिश्रा, “संस्थापिका आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी” अपनें उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित हुई।
श्रीमती अरुणिमा मिश्रा, “संस्थापिका आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी” बिलासपुर द्वारा उपरोक्त आयोजन के लिए वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते तथा संयोजक शुभम साहू का सादर आभार व्यक्त किया गया।