Headlines

विजय महिला उत्थान समिति नें बच्चों के साथ मनाया दीपावली

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 17 नवम्बर 2024

✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…

विजय महिला उत्थान समिति के द्वारा केन्द्र क्रमांक चार आंगनबाड़ी में दीपावली मिलन का कार्यक्रम रखा गया, आंगनबाड़ी के बच्चों के बीच पहुंचकर बहुत ही खुशी के साथ दीपोत्सव पर्व मनाया बच्चों को मिठाई में लड्डू, सोन, पापड़ी, मिक्सचर, बिस्किट, टॉफी, रंगोली, फुलझड़ी आदि का वितरण किया गया, बच्चे फुलझड़ी जलाकर खुशी से झूम उठे और गणेश जी, लक्ष्मी जी के जयकारे लगाए साथ ही साथ बच्चों नें बहुत सी कविताएं सुनाएं, नृत्य किए एन.जी.ओ. के अध्यक्ष नीलम सोनी नें बच्चों को दीपावली पर्व की बहुत-बहुत बधाई दी, और बताई कि हम लोग हर वर्ष दीपावली त्यौहार बच्चों के बीच में जाकर मनाते हैं, बच्चों को शिक्षा, संस्कृति और खेलकूद के बारे में जानकारी दी, और कहा कि हम सबको ऐसे ही अच्छा काम करते रहना चाहिए, बच्चों के बीच जाकर हमें बहुत ही आत्मीय खुशी की अनुभूति होती है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीलम सोनी कोषाध्यक्ष, विजय पटेल सहसचिव, मोनिका श्रीवास्तव लीगल एडवाइजर, सोनल केशरवानी, संगीता कसार, आरती शराफ, सरोज वर्मा, आरती मिश्रा, सीमा यादव, गीता गुड्डी यादव, धनेश्वरी तिवारी, खामोश्वरी वर्मा उपस्थित थी।

कार्यक्रम का संचालन राजेश्वरी बघेल नें किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *