बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़। 17 नवम्बर 2024
✒️✒️ राघवेन्द्र सिंह…
जिला पंचायत कृषि सभापति एवं किसान नेता राजू शर्मा नें विभिन्न सहकारी समितियों के माध्यम से प्रारंभ हो चुकी धान खरीदी केन्द्रों का निरक्षण किया और कहा कि समितियों को पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया जाए।
राजू शर्मा नें अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केन्द्रों में किसान तथा हमालों के लिए पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, जिन किसानों का धान खरीदी केंद्र में पहुंच चुका हो उन किसानों का धान का कांटा उसी दिन कराया जाए, बारदाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए, किसानों को धान बिक्री केंद्र में खर्च के लिए नगद राशि दी जाए, राज्य सरकार द्वारा 21 क्विंटल धान ₹3100/- प्रति क्विंटल पर खरीदी किया जा रहा है, पूर्व में छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस की सरकार बकाया चौथा किस्त राजीव गांधी योजना वर्तमान वर्ष में धान के समर्थन मूल्य में ₹117/- रुपए के वृद्धि की गई है, राज्य के मुख्यमंत्री कृषक के शुभचिंतक हैं।
किसान नेता राजू शर्मा नें मांग किया कि किसानों को ₹3100/- में वृद्धि की गई ₹117/- रुपए समर्थन मूल्य सहित धान का समर्थन मूल ₹3217/- रुपए किया जाए, किसानों के रकबा कटौती पर भी राज्य सरकार ध्यान दें, राज्य सरकार द्वारा धान की गर्मी फसल की खेती पर अनुमति दी जाए, छत्तीसगढ़ में धान की खेती से पूरे परिवार के लिए जीवन दायिनी है, छत्तीसगढ़ की जमीन और भौगोलिक स्थिती धान की खेती के लिए उपयुक्त है।
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर किसान नेता राजू शर्मा नें अपील किया है कि गर्मी धान पर रोक नहीं लगाया जाए, किसान छत्तीसगढ़ शासन और छत्तीसगढ़ राज्य की रीढ़ की हड्डी है।