खेल हमें एकता और सद्भावना से जोड़ता है- परमानंद साहू

सरगांव/मुंगेली, छत्तीसगढ़। 18 दिसम्बर 2024

✒️✒️ सोना बारमते…

सरगांव प्रीमियम लीग का आयोजन उन्मुक्त खेल मैदान सरगांव में आयोजित किया जा रहा है, टूर्नामेंट में सद्भावना मैच नगर पंचायत सरगांव के पार्षद गण व  शिक्षकों के बीच हुआ, मैच का टॉस पार्षद इलेवन के कप्तान नगर अध्यक्ष परमानंद साहू नें जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान में 89 रन बनानें में कामयाब रहे, वहीं शिक्षक इलेवन से अमृत धृतलहरे नें 03 विकेट, प्रमोद राजपूत 01 विकेट, जसवंत पैकरा 01 विकेट, सालिक ध्रुव 01 विकेट तथा 01 रन आउट रहा।

दूसरी पारी की शुरुआत ही शिक्षक इलेवन की ओर से धमाकेदार रही जहां पर ओपनर बल्लेबाज नें पहले ही ओवर में 05 छक्के लगाकर जीत का आगाज कर दिया था, शिक्षक इलेवन नें केवल 07 ओवर में 90 रन का लक्ष्य पा कर पार्षद इलेवन पर बड़ी जीत दर्ज की।

पार्षद इलेवन से अध्यक्ष परमानंद साहू, उपाध्यक्ष सुशील यादव, पार्षद पोषण यादव, एजाज अहमद, परिविन्दर खालसा, राकेश साहू, पंकज वर्मा, राम खिलावन साहू, उदित साहू, मुरली कौशिक, मोंटी यादव नें शानदार प्रदर्शन किया।

कप्तान ललित यादव, सुरेश हंस, तलेश सिंगरौल, सुनील लहरी, यशवंत पैकरा, विजय साहू, अमृत धृतलहरे, अरुण पटेल, देवेंद्र साहू, शालिक ध्रुव, नरेश ध्रुव, सुखदेव सिंगरौल, प्रमोद राजपूत, विजय साहू, देव प्रधान, प्रदीप साहू, मानिक चंद, टीम मैनेजर संकुल समन्वयक मोहन लहरी व कोच ए.बी.ई.ओ. नाथू राम ध्रुव थे।

मैच उपरांत आयोजन समिति के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *