मुंगेली, छत्तीसगढ़। 25 फरवरी 2024
👉 थाना सरगांव द्वारा ग्राम मोतिमपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे 04 आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई…
जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगा
नें हेतु जुआ-सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत दिनांक 24.02.2024 को सरगांव पुलिस द्वारा जुआ चल
नें की सूचना पर ग्राम मोतिमपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे 04 आरोपियों
01) नितिन पांडेय,
02) हृदय पटेल,
03) मोहन पाल,
04) प्रशांत यादव, के कब्जे से राशि 74520/- रूपये नकद एवं 01 नग मोटरसाइकिल तथा 52 पत्ती ताश जब्त
कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है
, जुआ-सट्टा पर अंकुश लगा
नें हेतु मुंगेली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की
जाएगी।