बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 25 फरवरी 2024
छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर में आज राज्य के उप-मुख्यमंत्री अरूण साव से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम बिलासपुर की मितानिनों नें मुलाकात कर ज्ञापन के माध्यम से मानदेय समय पर दिए जानें का निवेदन किया।
शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम बिलासपुर की मितानिनों नें अपनें ज्ञापन पत्र में लिखा है कि हम सभी मितानिन बहनें छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लम्बे समय से कार्य कर रहे हैं, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करनें से लेकर शासन की योजनाओं का छोटे-छोटे बहुत से कार्य को पारा-मोहल्ला स्तर पर कर रहें हैं लेकिन हमारा मानदेय समय पर नहीं मिलनें के कारण हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे ध्यान में रखते हुए हमें हमारी मानदेय की सम्पूर्ण राशि प्रतिमाह समय पर देवें।
उप-मुख्यमंत्री नें उनके आवेदन पर गंभीरता से कार्यवाही का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपनें वाली मितानिनों में प्रमुख रूप से उषा सिंह, सीमा एक्का, रानी कश्यप, मीरा गावडे, बबीता यादव, मधुबाला गोरे, राजकुमारी मराठा, राधिका अग्रवाल, गीता भारत, हर कुमार, राजगीर, पार्वती सिंह, इशरत बेगम उपस्थित रहीं।