रायगढ़, छत्तीसगढ़। 29 फरवरी 2024
वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी नें रायगढ़ जिला को करोड़ों रूपए के निर्माण कार्यों की सौगात दी है, ओ.पी. चौधरी रायगढ़ क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए लगातार प्रतिबद्ध हैं, इसी कड़ी में वित्त मंत्री नें रायगढ़ के लिए 23 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।
वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी नें जिला रायगढ़ के कोड़ातराई लोहरसिंग जोगीतराई मार्ग में 04 किलो मीटर के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य के लिए 04 करोड़ 35 लाख 82 हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की है।
इसी तरह पुसौर रेंगालपाली मार्ग में 10 कि.मी. मजबूतीकरण निर्माण कार्य के लिए 06 करोड़ 14 लाख 32 हजार रूपए, बड़े भंडार उमरिया पुसौर रेंगालपाली मार्ग में 07.425 किलो मीटर के मजबूतीकरण हेतु 07 करोड़ 95 लाख 12 हजार रुपए एवं रायगढ़ के ग्राम-पेलमा में मटियाकछार मार्ग लंबाई 03.20 किलो मीटर निर्माण कार्य के लिए 05 करोड़ 36 लाख 83 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।