Headlines

फायर केस से बचाव के लिए वन विभाग चेक लिस्ट का कराएं सत्यापन, ग्रीष्म ऋतु में जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था करें सुनिश्चित

रायगढ़, छत्तीसगढ़। 01 मार्च 2024

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल नें कल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वन विभाग, सहकारिता एवं अपेक्स बैंक की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्टर गोयल नें आगामी ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर जंगलों में लगनें वाले आग पर नियंत्रण पानें हेतु डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स से समन्वय करनें के निर्देश दिए, इसके अलावा वन विभाग द्वारा किए जानें वाले विभागीय फायर चेक लिस्ट का विभागीय अमले द्वारा सत्यापन करानें के निर्देश दिए, ताकि आग लगनें की स्थिति में आसानी से काबू किया जा सके।

इस अवसर पर सी.ई.ओ. जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डी.एफ.ओ. धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत उपस्थित रहे।

डी.एफ.ओ. धरमजयगढ़ नें कलेक्टर गोयल को पालन प्रतिवेदन के तहत जानकारी देते हुए बताया कि धरमजयगढ़ में मछली पालन हेतु समिति का चयन किया गया है लेकिन वहां तालाब नहीं है, जिस पर कलेक्टर गोयल नें मनरेगा के तहत तालाब निर्माण हेतु आवश्यक कार्य योजना बनानें की निर्देश दिए, ताकि बिरहोर एवं आदर्श ग्राम के समितियां द्वारा मछली पालन का कार्य किया जा सके, इस दौरान उन्होंने नरवा विकास कार्य प्रगति की जानकारी दी, कलेक्टर गोयल नें नरवा विकास के शेष कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करनें के निर्देश दिए, इसी तरह उन्होंने किसान वृक्ष मित्र योजना में अन्य विभागों से चिन्हांकित बड़े किसानों को लाभान्वित करनें के निर्देश दिए।

डी.एफ.ओ. धरमजयगढ़ नें बताया कि कैम्पा योजना अंतर्गत सड़क किनारे, नदी किनारे, ब्लॉक में वृक्षारोपण के लिए परिक्षेत्र अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर स्थल का सर्वे कार्य किया जा रहा है, इसी प्रकार योजना अंतर्गत नर्सरी में पौधे तैयार किए जा रहे हैं, साथ ही वन अपराध एवं अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही जारी है, उन्होंने बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण हेतु क्रेता की नियुक्त हो चुकी हैं, तेंदूपता संग्रहण हेतु शाखाकर्तन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जिसे बेहतर क्वालिटी के तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जा सके, उन्होंने बताया कि लघु वनोपज का संग्रहण में शहद, साल बीज, रागी, कोदो का संग्रहण किया जाना है, जिस पर कलेक्टर गोयल नें कहा कि रागी के लक्ष्य पर फोकस कर कार्य करनें के निर्देश दिए, डी.एफ.ओ. धरमजयगढ़ नें बताया कि वन मंडल में माहुल पत्ता एवं सवई घास प्रसंस्करण का कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल नें डी.एफ.ओ. धरमजयगढ़ को ग्रीष्म ऋतु में वन्य प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए, उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के शिकार से रोकथाम हेतु नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए, उन्होंने डी.एफ.ओ. धरमजयगढ़ को क्षेत्र में विलेज टूरिज्म के नए अवसर ढूंढनें के निर्देश दिए।  

कलेक्टर गोयल नें सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले में पंजीकृत समितियां की जानकारी ली, उन्होंने अकार्यशील समितियां के परिसमापन करनें के निर्देश दिए, उन्होंने सहकारी समितियों के अंकेक्षण कार्यों की जानकारी लेते हुए अंकेक्षण हेतु शेष समितियों के कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए, इस दौरान उन्होंने अपेक्स बैंक की समीक्षा करते हुए ऋण, बीज, उर्वरक वितरण की जानकारी ली तथा धान उठाव के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, डीआरसीएस जायसवाल, अपेक्स बैंक नोडल सोढ़ी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *