Headlines

बिलासपुर में हिंदी धार्मिक फिल्म “मेरी मां कर्मा” का प्रमोशन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 03 मार्च 2024

छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर के साहू समाज भवन कैरु मंदिर गोंड़पारा में हिंदी फिल्म “मेरी मां कर्मा” का प्रमोशन प्रोग्राम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के बारे में कलेश्वर साहू (प्रांतीय प्रचारक हिंदी फिल्म “मेरी मां कर्मा” ) नें बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी.एन. साहू “मेरी मां कर्मा” हिंदी फिल्म निर्माता-निर्देशक नें कर्म सिद्धांत पर आधारित सामाजिक और धार्मिक हिंदी फिल्म का विस्तार से जानकारी देते हुए भक्त मां कर्म के जीवन पर प्रकश डालते हुए उनसे जुड़ी अनेक प्रेरणा स्रोत कहानी बताई।

फिल्म के निर्माता निर्देशक यू.के. साहू नें “मेरी मां कर्मा” हिंदी फिल्म के निर्माण के दौरान इस फिल्म को लेकर लोगों के उत्साह के विषय में बताते हुए इस फिल्म के निर्माण में समाज के साथ अन्य समाजों से मिलनें वाले प्रोत्साहन, सहयोग के विषय में बताया, उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म को भारत ही नहीं अपितु भारत के बाहर विश्व के कई देशों से भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

फिल्म “मेरी मां कर्मा” की आरती मुम्बई के प्रसिद्ध गायिका “अनुराधा पौडवाल” नें अपनी मधुर कंठ में आवाज दी है, इसी तरह से अन्य दो गानें “साधना सरगम” नें गाकर फिल्म को ऊंचाई प्रदान किया।

“जावेद अली साहब” नें फिल्म के गीतों में अपना स्वर देकर फिल्म में चार चांद लगा दिए है, सा रे गा मा स्टूडियो एवं गोरेगांव मुम्बई के फिल्म सिटी में हॉलीवुड फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री व सहायक कलाकारों नें अपनें अभिनय बखुबी निभाया हैं।

इस भव्य प्रमोशन प्रोग्राम में बृजेश साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, क्रांति साहू प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ छत्तीसगढ़, रामकृष्ण साहू संरक्षक नगर साहू संघ बिलासपुर, तिलक साहू राष्ट्रीय तेलीय संघ, अशोक साहू, कलेश्वर साहू, कपूर चंद साहू, सरोज साहू, गंगा साहू, सरिता साहू, श्यामा साहू, रामकुमार साहू, रामशरण साहू, ललित साहू, अन्नू साहू आदि सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहें।

इस कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण साहू संरक्षक नगर साहू संघ बिलासपुर द्वारा किया गया तथा आभार व्यक्त ब्रजेश साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *