बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 03 मार्च 2024
✒️✒️…ग्राम दगोरी में होगा 3.15 एम.वी.ए. विद्युत सब स्टेशन का निर्माण….
✒️✒️…छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक नें कहा कि विधानसभा बिल्हा के विकास के लिए हम सदा तत्पर है, ग्राम दगौरी में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण से सैकड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा…
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक नें विधानसभा बिल्हा में लगभग दो करोड़ रुपयों के विकास निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, जिसके अंतर्गत नयापारा सिरगिट्टी में 26 लाख रुपए के लागत से सी सी रोड का निर्माण किया जाना है, साथ ही ग्राम दगौरी में 01 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत 3.15 एम.वी.ए. का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाना है।
इस अवसर पर धरम लाल कौशिक नें विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना पर ग्रामवासियों को बधाई देते कहा कि जनता को शासन की योजनानुसार अधिक सुविधा एवं लाभ मिले यही मेरा प्रयास है, आज 3.15 एम.वी.ए. के सब स्टेशन का भूमिपूजन किया गया है, जिससे आनें वाले दिनों में इस क्षेत्र के सैकड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, सब स्टेशन चालू होगा तो इस क्षेत्र में लो-वोल्टेज तथा बार-बार बिजली गुल होनें की समस्या से निजात मिलेगी, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सड़क, पानी और बिजली जैसे बुनियादी जरूरतों पर विशेष ध्यान दे रही है, साथ ही सिरगिट्टी में निर्माण होनें वाला मार्ग भी कुछ महीनों में बन जाएगा जिससे आवागमन सुगम होगा।
धरम लाल कौशिक नें कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार विकास हेतु प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है, इस विद्युत सब स्टेशन के बननें से क्षेत्र की विद्युत संबंधित समस्या का समाधान होगा, उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं से क्षेत्र में सड़क, बिजली, स्कूल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पक्के आवास के कार्य होनें से विकास नजर आता है, प्रधानमंत्री आवास योजना से आमजन का पक्के आवास का सपना साकार होगा, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अनेकों योजनाओं से आमजन की परेशानियां दूर हो रही हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता गण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।