बिलासपुर, छत्तीसगढ़। 04 मार्च 2024
वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य के गायकों में एक नाम और जुड़ गया है, और वह नाम है छत्तीसगढ़ राज्य के न्यायधानी बिलासपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बिल्हा निवासी किशोर कुमार गुप्ता का।
इन्होंने स्टार मेकर एप पल अपनें अधिकतर गीतों में ग्रेड ए++ लेते हुए रैंकिंग में भी अन्य गायकों को पीछे छोड़ते हुए जिला ही नहीं बल्कि पूरे भारत में टॉप वन का स्थान प्राप्त किए हुए हैं।
स्टार मेकर एप में लाखों लोग जुड़े हुए हैं।
के.के. गुप्ता नें स्टार मेकर के माध्यम से गायक यासर देसाई एवं सुप्रसिद्ध गायक कुमार शानु के साथ युगल गीत भी स्टार मेकर में पोस्ट कर चुके हैं।
के.के. गुप्ता स्टार मेकर एप में अब तक सैकड़ों सुमधुर गीतों को पोस्ट कर चुके हैं एवं हजारों में इनके प्रशंसक भी हैं, इनके गीतों को विदेशों में भी पसंद किया जा रहा है।
के.के. गुप्ता गजल और फिल्मी गीतों के साथ ही साथ अपना स्वयं का बनाया हुआ भक्ति गीत भी स्टार मेकर में लगातार पोस्ट करते रहते हैं, इनके गीत स्टार मेकर से इस्ट्राग्राम एवं फेसबुक में प्रतिदिन देखा सुना जा सकता है, हर पंद्रह दिनों में लाईव प्रसारण भी के.के. गुप्ता के द्वारा किया जाता है।
के.के. गुप्ता एक वरिष्ठ लेखक होनें के साथ ही साथ रामायण गायन के भी शौकीन हैं।
उक्त जानकारी के. के. गुप्ता नें पत्रकार वार्ता के दौरान दी।