Headlines

किसानों नें एक दिवसीय भारत बंद का किया जोर-शोर से समर्थन, किसानी से जुड़े सभी कार्य रहे बन्द, शांति पूर्वक किया गया भारत बंद का समर्थन

बलदेव/मथुरा, उत्तर प्रदेश। 16 फरवरी 2024

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर एक दिवसीय भारत बंद कार्यक्रम में किसानों नें किसानी से जुड़े सभी कार्यों से विरक्त होकर जोर-शोर से भारत बंद कार्यक्रम का समर्थन किया, किसान सरदारी नें एकजुट होकर खेती से जुड़े सभी कार्यों से विरक्त होकर भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत की अपील पर एक दिवसीय भारत बंद कार्यक्रम में अपना अहम योगदान दिया।

किसानों के प्रति कुंभकरणीय नींद में सोई हुई प्रदेश और केंद्र की सरकार को जगानें के लिए भारत बंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, विशेष चर्चा में किसानों नें बताया कि जहाँ प्रदेश और केंद्र की सरकार किसान हितैषी होनें का दावा करती है, वहीं सबसे ज्यादा शोषण किसानों का ही किया जा रहा है।

इस पर प्रदेश प्रवक्ता उत्तरप्रदेश सह प्रभारी मध्यप्रदेश गजेंद्र सिंह परिहार व प्रवक्ता आगरा मंडल ललित शर्मा नें संयुक्त रूप से बताया कि प्रदेश और केंद्र की सरकार किसानों के प्रति कुंभकरणीय नींद में सोई हुई है, आंदोलन के समय किसानों से वायदा किया की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बहुत जल्द एक कानून बनाया जाएगा लेकिन गप्पू सरकार वादा खिलाफ़ी की और किसानों को केवल हताशा ही हाथ लगी, बजट सत्र में भी किसानों के लिए लॉलीपॉप देनें का काम सरकारों नें किया है, भारत के प्रधानमंत्री खुले मंच से इस बात की घोषणा करते हैं कि देश की खुशहाली का रास्ता खेत और खलियान से गुजरता है, आज खेत और खलियान अपनें अस्तित्व को बचानें की लड़ाई में जूझ रहा है, देश की अर्थव्यवस्था को चलानें वाले किसानों को अपनी ही अर्थव्यवस्था में सरकारों नें उलझा दिया है, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, क्योंकि आज देश का किसान आर्थिक रूप से तंग हालत में है जो न चाहते हुए भी भुखमरी और मौत के कगार पर है, सत्ता में आनें से पहले सरकार किसानों से तमाम वायदे करती है लेकिन वादा खिलाफी करनें से सरकार नहीं चूकती, जब उन्हें पूरा करनें का समय आता है तो सरकार लॉलीपॉप किसानों को पकड़ने का काम करती है।

प्रमुख महासचिव आगरा मंडल जगदीश परिहर व प्रचार मंत्री गिर्राज परिहार नें संयुक्त रूप से कहा कि जब गुजरात में नरेंद्र मोदी की सरकार रही तब उन्होंने किसानों के लिए सीटू मूल्य का समर्थन किया लेकिन आज भारत में नरेंद्र मोदी की सरकार है तब किसानों के लिए सीटू लागू क्यों नहीं किया जा रहा, किसानों नें एक मत होकर कहा कि राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत जी का आगे जो भी आवाहन और अपील होगी उसमें सभी किसान सरदारी बढ़ चढकर अपना योगदान और सहयोग करेगी, सिसौली में होनें वाली पंचायत में जो भी अहम फैसले लिए जाएंगे उन फैसलों का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहा है और निर्देश मिलते ही आगे की रणनीति तैयार करनें के लिए अपना योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *